top of page

Kajal Aggarwal Wedding: काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने की शादी, सिलेब्रिटीज ने दी बधाइयां


नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल गौतम किचलू से शादी कर ली हैंl इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl कई कलाकारों ने काजल अग्रवाल को शादी की बधाई दी हैl इनमें सोफी चौधरी, सोनू सूद और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार शामिल हैl दरअसल शादी के अवसर पर काजल अग्रवाल ने अपनी एक फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें तैयार होते हुए देखा जा सकता हैl इसके बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया हैl 

रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'काज, आप दोनों को ढेर सारा प्यार।' वही सोनू सूद ने लिखा है, 'बधाइयां दोस्त, पार्टी बाकी है।' फिल्म अभिनेत्री सोफी चौधरी ने भी काजल अग्रवाल को शादी पर बधाई दी हैl उन्होंने लिखा है, 'बहुत क्यूट लग रही हों, ढेरों बधाइयांl'



गौरतलब है कि काजल अग्रवाल बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl काजल अग्रवाल गौतम किचलू से विवाह कर रही हैl इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी थीl शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से की गई थीl

हालांकि कोरोना के चलते इसे ज्यादा बड़ा समारोह ना बनाते हुए घर के कुछ खास लोगों और दोस्तों को बुलाया गया हैl काजल अग्रवाल ने दक्षिण की भी कई फिल्मों में काम किया हैl वह दक्षिण में एक बहुत बड़ी अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैंl उन्होंने दक्षिण भारत में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया हैl काजल अग्रवाल के मंगेतर गौतम किचलू ने पारंपरिक अवतार में एक दूल्हे के रूप में अपनी पहली झलक भी दी, इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। मुंबई स्थित गौतम किचलू एक व्यवसायी है, ने शुक्रवार शाम को काजल के साथ शादी के बंधन में बंध गएl उन्हें शादी स्थल पर बालकनी में फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए स्पॉट किया गया। उन्होंने एक शानदार आइवरी शेरवानी पहनी थी।


Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page