top of page

Milind Soman ने अपने बर्थडे पर शेयर की न्यूड फोटो


फिल्म अभिनेता और भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिलिंद अभ भले ही लंबे वक्त से फिल्मों और एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन आज भी उनकी फिटनेस को लेकर लड़कियां उनकी दीवानी हैं।

फिल्म अभिनेता और भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिलिंद अभी भले ही लंबे वक्त से फिल्मों और एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी फिटनेस को लेकर लड़कियां उनकी दीवानी हैं। 90 के दशक में जवां दिलों की धड़कन रहे मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक हैं। मिलिंद अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और ये बात उनकी तस्वीरों से साफ झलकती है। 55 की उम्र में मिलिंद जितने फिट हैं शायद लोग 25 की उम्र में भी नहीं होते। मिलिंद वर्कआउट और रनिंग करते हुए अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन आज अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अपनी एक खास फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं और आप भी थोड़ चौंक जाएंगे। अपने जन्मदिन पर ख़ुद को विश करते हुए मिलिंद ने अपनी न्यूड फोटो शेयर की है। जी हां, मिलिंद ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो किसी बीच पर रनिंग करते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि बीच पर उनके अलावा और कोई भी नज़र नहीं आ रहा है। एक्टर की ये न्यूड फोटो क्लिक की है उनकी पत्नी अंकिता ने। फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा है, ‘मुझे जन्मदिन की बधाई’। आपको बता दें कि मिलिंद और उनकी पत्नी इस वक्त गोवा में एंजॉय कर रहे हैं।

मिलिंद के जन्मदिन पर उनकी पत्नी अंकिता ने भी उन्हें बधाई दी है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर मिलिंद के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'उस शख्स को जन्मदिन की बधाई, जिसके पास मेरा दिल और आत्मा है। मैं तुम्हें अपने अस्तित्व के हर कण से प्यार करती हूं। मैं तुम्हें हर दिन सेलिब्रेट करती हूं'। आपको बात दें कि अंकिता और मिलिंग ने दो साल पहले यानी 2018 में 22 अप्रेल को शादी की थी।

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page