top of page
Writer's pictureab2 news

कंगना रनोट से दिलजीत दोसांझ तक ने भारत बंद को लेकर किया ट्वीट, किसी ने किया विरोध तो कोई...


कंगना ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सद्गुरु प्रदर्शनों को लेकर अपनी बात कहते हैं। वह कहते हैं कि इस तरह से हम आजादी से पहले की मानसिकता दिखाते हैं।


बॉलीवुड 'पंगा' एक्ट्रेस यानी कंगना रनोट सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। कंगना आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वहीं हाल ही में किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के चलते वह विवादों में आ गईं थीं। जिसकी वजह से उन्हें काफी आम जनता सहित सेलेब्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था। एक के बाद एक स्टार्स ने ट्वीट कर उपनकी जमकर आलोचना की थी। वहीं अब कंगना रनोट ने भारत बंद का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर भारत बंद की तुलना चलती नाव में कुल्हाड़ी से छेद किए जाने से की है। ऐक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

मणिकर्णिका फेम एक्ट्रसे कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत बंद को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं। रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं।'


इसी ट्वीट के साथ ही कंगना ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सद्गुरु प्रदर्शनों को लेकर अपनी बात कहते हैं। वह कहते हैं कि इस तरह से हम आजादी से पहले की मानसिकता दिखाते हैं। साथ ही वह कहते हैं कि एक दौर में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों का विरोध करने के लिए हिंसा न करके बंद करने की शुरुआत की थी। ये उस दौर का बहुत अच्छा उपाय था। लेकिन आज के लिए सही नहीं है। आजाद भारत में हम इसे सही नहीं कह सकते। इस तहर की कई और बामें सद्गुरु ने अपने वीडियो में कहा था।

वहीं कंगना रनोट के अलावा पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी भारत बंद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक किसान की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसे शेयर करते हुए वह लिखते हैं कल भारत बंद।

6 views0 comments

Commentaires


Post: Blog2_Post
bottom of page