नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जीएसटी काउंसिल की 43 वीं बैठक से ठीक पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में संवाददाता सम्मेलन करेंगी। वित्त मंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेस्टिव सीजन से पहले मांग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर सकती हैं। साथ ही वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर सकती है।
कोरोना वायरस महामारी के इस समय में पहले भी सरकार ने उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के कई उपाय किये हैं। आज हम एक बार फिर उपभोक्ता मांग में सुधार के लिए कुछ घोषणाएं लेकर आए हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक सोमवार शाम 4 से 6 बजे के बीच होने वाली है। इस बैठक का एकमात्र एजेंडा क्षतिपूर्ति राशि के मुद्दे को सुलझाना है। इस बैठक में क्षतिपूर्ति राशि को लेकर आम सहमति बनाने के लिये एक मंत्रिस्तरीय समिति गठित करने के गैर-भाजपा शासित राज्यों के सुझाव पर गौर किया जा सकता है।
コメント