top of page

केबीसी में आए प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन से शादी को लेकर करवाई ये खास अपील

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर लौट कर आए हैंl वह कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन को होस्ट कर रहे हैंl हाल के कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में प्रतियोगी चंदेश्वर साटेंकर हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आएl

https://www.instagram.com/p/CG4CKDdl_A9/

उनका इंट्रोडक्शन वीडियो देखकर बिग बी मजाक में कहते है, ‘आप जीवन में कुछ भी करिए लेकिन अपने विवाह के दिन को हमेशा याद रखें क्योंकि पत्नियां इसे लेकर बहुत संवेदनशील होती हैl’ इसके बाद अमिताभ बच्चन उन्हें सलाह देते है कि वह इस प्रकार की तारीखों को अपने फोन के कैलेंडर में सेव करके रख सकते हैl चंदेश्वर के इंट्रोडक्शन वीडियो में वह बताते है कि उन्होंने लव मैरिज की है और यह बहुत ही अप्रत्याशित परिस्थिति में हुई हैl

उनके परिवार ने जहां शादी को स्वीकार कर लिया हैl वहीं उनकी पत्नी हर्षिता के परिवार वालों ने अभी तक इस शादी को स्वीकार नहीं किया है और उनसे सभी प्रकार के रिश्ते तोड़ लिए हैंl इसके बाद चंदेश्वर यह भी कहते है कि वह इस शो में इसलिए भी आए है ताकि वह अपने पत्नी के परिवार वालों का दिल जीत सके और इतना पैसा जीत सके कि वह सरकारी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए पढ़ सकेl तब अमिताभ बच्चन हर्षिता के परिवार वालों से निवेदन करते है कि वह दोनों की शादी को स्वीकार कर लेंl चंदेश्वर अपनी सभी लाइफ लाइन का उपयोग कर मात्र  एक लाख साठ हजार ही जीत पाते हैंl

https://www.instagram.com/p/CG4JBchH1zP/

इससे पहले डॉ श्रुति सिंह आई थी और वह 25 लाख के प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाई और साढ़े 12 लाख जीत कर चली जाती हैl एक बार फिर KBC को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे है और इस गेम शो को रोचक बना रहे हैंl अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में भी काम कर रहे हैंl

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page