हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्वभर के अलग अलग देशों में अपने-अपने तरीके से लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं.
क्रिसमस के मौके पर केक और कई प्रकार की कुकीज़ बनाई जाती है.
क्रिसमस कुकीज बच्चों को भी बहुत पसंद आती हैं
स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को बनाना बेहद ही आसान है
क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस पर सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस विश करते हैं. बच्चों को इस दिन इंतजार रहता है संता का. संता का पूरा नाम संता निकोलस था. उन्होंने अपना पूरा जीवन यीशू को समर्पित किया है. संता ईसा मसीह की मृत्यु के तकरीबन 280 साल बाद मायरा में पैदा हुए थे. उन्हें लोगों की मदद करना पसंद था और इसलिए ही वे क्रिसमस की रात बच्चों को गिफ्ट दिया करते थे. ईसाई धर्म का सबसे खास और सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस. विश्वभर के अलग अलग देशों में अपने-अपने तरीके से लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है. क्रिसमस पर बहुत सारी अलग-अलग तरह की टेस्टी डिश बनाई जाती हैं. क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है उसमें बहुत सारे गिप्ट लटकाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि यीशु के माता-पिता को शुभकामनाएं देने के लिए देवदूतों ने फर के पेड़ को सितारों से सजाया था. कहा जाता है कि जर्मनी से पेड़ सजाने की परंपरा शुरु हुई थी. तो चलिए आज हम आपको क्रिसमस डे को और खास बनाने के लिए कुछ टेस्टी कुकीज बता रहे हैं.
बेस्ट क्रिसमस कुकीजः
कोरोनावायरस महामारी के बीच,कई परिवारों ने क्रिसमस को इस बार घर पर सेलिब्रेट करने का विचार बनाया है. अगर आप भी क्रिसमस को इस बार घर पर मनाने का इरादा बना रहे हैं. तो यकिनन ये एक बहुत ही बढ़िया विचार है, इससे आप कोरोना के खतरे से भी बचे रहेंगे और समाजिक दूरी का पालन भी हो सकेगा. तो चलिए आज हम आपको क्रिसमस को और स्पेशल बनाने के लिए कुछ रेसिपी बताते हैं जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए.
क्रिसमस कुकीजः
क्रिसमस पर कुकीज नहीं खाया तो क्या खाया. मैदा, मक्खन और चीनी से बनने वाली ये स्पेशल क्रिसमस कुकीज बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आती हैं और आप चाहें तो अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ये क्रिसमस कुकीज पैक करके भी दे सकते हैं.रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमस ब्राउनी:
क्रिसमस के मौके पर केक और कई प्रकार की कुकीज़ बनाई जाती है. इसी वजह से हम लेकर आए हैं क्रिसमस स्पेशल ब्राउनी रेसिपी. जिसका स्वाद चॉकलेट से भरा होता है जो बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आएगा. यह बनाने में काफी आसान है. तो इस क्रिसमम स्पेशल ब्राउनी रेसिपी को घर पर जरूर ट्राई करें. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
3. शुगर कुकीज़ रेसिपी:
इस कुकीज़ को आप क्रिसमस के मौके बना सकते हैं. संडे के दिन भी अगर आप चाय के साथ कुछ अच्छा खाना चाहते हैं, तो ये कुरकुरी शुगर कुकीज़ ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप रंग-बिरंगी आइसिंग देकर सुंदर भी बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
4. गुआवा कुकीज़ः
स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को आप क्रिसमस सेलिब्रेशन और शाम की चाय के लिए स्नैक के रूप में बना सकते हैं. स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को बनाना बेहद ही आसान है, इन कुकीज़ को बनाने के लिए कुछ मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है. कुकीज़ का यह अलग स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
5. नो बेक कुकीज़ रेसिपी:
ये कुकीज़, जिन्हें बेक करके नहीं बनाया जाता है. ये केवल ओटमील और पीनट बटर से तैयार किए जाते हैं. ये बनाने में काफी आसान है और इस इज़ी रेसिपी को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप इन्हें घर पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
Comentários