top of page

गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से बढ़ी समाधान निकलने की उम्मीद, किसान नेताओं संग हो रही बैठक


किसान नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के लिए शाम को बुलावा भेजा गया। शाह के साथ होने वाली बैठक में किसानों को जिद न करने के बजाय विवादित संशोधनों पर जोर देने को कहा जाएगा। ।

किसान नेताओं और सरकार के बीच बुद्धवार को होने वाली छठवें दौर की वार्ता का गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे बढ़कर हस्तक्षेप किया है। इससे बुद्धवार को होने वाली बैठक में किसी समाधान पर पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। किसानों के साथ होने वाली वार्ता के पहले के चिन्हित बिंदुओं पर सरकार की ओर से ठोस प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। हालांकि किसान संगठनों की ओर से आज शाम तक भी कोई सुझाव अथवा विवादित प्रावधानों की सूची नहीं सौंपी जा सकी है। इसे लेकर वार्ता में थोड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है।

किसान नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के लिए शाम को बुलावा भेजा गया। शाह के साथ होने वाली बैठक में किसानों को जिद न करने के बजाय विवादित संशोधनों पर जोर देने को कहा जाएगा। इस दौरान कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी देने जैसी मांगों पर विचार किया गया।


2 views0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page