सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात चल रही है। भारतीय किसान के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि इसका सकारात्मक परिणाम आ सकता है।
किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक को लेकर किसान नेताओं ने साफ कहा है कि हमें कोई बीच का रास्ता नहीं चाहिए, हमें सिर्फ उनसे हां या ना में बात करनी है। जो 13 किसान नेता गृह मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं, उनके नाम हैं- राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय, बूटा सिंह बुर्जगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा, जगजीत सिंह धल्लेवाल।
गृह मंत्री को लेकर राकेश टिकैत ने बताया था कि हम उम्मीद करते हैं कि रास्ता निकलेगा। हमारी मांगें वही हैं, इन्हें मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इससे पहले टिकैत ने बताया था कि आज शाम गृहमंत्री से मिलने वाले किसानों के 13-14 नेता जाएंगे। पिछले 13 दिनों से कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और अन्य राज्यों के किसान डटे हुए हैं। केंद्र से लगातार तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है।
Comments