धनबाद की लड़कियों से वादा: बेरोजगार लड़कियों ने सोनू सूद से ट्वीटर पर मदद मांगी, एक्टर ने कहा- एक सप्त
- ab2 news
- Oct 7, 2020
- 0 min read
जिले की 50 बेरोजगार युवतियों ने एक्टर सोनू सूद से नौकरी की मांग की है। युवतियों की मदद की गुहार सुनकर सोनू सूद ने उन सभी से वादा किया है कि आप सभी के पास आने वाले एक सप्ताह के अंदर नौकरी होगी। ये मेरा आपसे वादा है। सभी 50 युवतियां धनबाद की हैं और उन्होंने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी है। युवतियों में शामिल सोनामुनि राज ने ट्वीट किया कि सोनू सूद सर हम झारखंड के धनबाद जिला के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण हमारी और गांव की 50 लड़कियों की नौकरी चली गयी थी और अब हम सारे अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं। हम सब को नौकरी की बहुत जरूरत है, हमारी मदद कीजिए। आप ही आखिरी उम्मीद हो। युवतियों की ओर से किए गए ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि धनबाद की हमारी यह 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रहीं होंगी…यह मेरा वादा है। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के चलते सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की है। आए दिन लोग उनसे मदद मांगते रहते हैं। जरुरत के हिसाब से सोनू सूद उनकी मदद भी करते हैं।
Комментарии