नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कम्यूटर रेंज में कई बाइक्स के ऑप्शन अवेलेबल हैं लेकिन जब बात भारत की सबसे सस्ती बाइक की आती है तो इस लिस्ट में Bajaj CT100 का नाम सबसे ऊपर आता है। आपको बता दें कि CT100 सालों से भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है और ग्रामीण इलाकों में इसकी अच्छी खासी डिमांड भी है। ऐसे में आप अगर इस फेस्टिव सीजन सस्ती बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो Bajaj CT100 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।
इंजन: इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है
फीचर्स: स्टाइलिश कलर और ग्राफिक्स, सॉलिड बैश प्लेट, थिक पैडेड रेक्सीन सीट्स, 170 mm का बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, बड़े क्रैश गार्ड, ऑल ब्लैक लुक,
सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कॉपिक, 125 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग (SNS), 100mm व्हील ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।
डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो CT 100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 115 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है।
कीमत: Bajaj CT 100 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44,122 रुपये है।
Comments