top of page

Kareena Kapoor का खुलासा, डिलीवरी के बाद अस्पताल में एक आदमी ने तैमूर के नाम को लेकर कहीं थीं ये बात


ree

करीना कपूर खान जल्द ही एक बार फिर से दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस दिनों करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। करीना की बेबी बंप फ्रलॉन्ट करती कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही एक बार फिर से दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस दिनों करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। करीना की बेबी बंप फ्रलॉन्ट करती कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं। इन तस्वीरों में उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो को साफ देखा जा सकता है। वहीं करीना ही नहीं बल्कि उनके पति एक्टर सैफ अली खान सहित पूरा परिवार बड़ी ही बेसब्री से नए मेहमान के आने का स्वागत कर रहा है। इसी बीच करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर हुए विवाद के बारे में बताया। उन्होंने ने बताया तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद के दौरान वह किस हद तक डर गईं थीं। उन्होंने ने ये भी बताया कि उस वक्त उन्होंने कैसा महसूस किया था।

करीना कपूर खान ने हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त के साथ ‘वी द वूमन' के ऑनलाइन सेशन में अपनी लाइफ से जुड़े कई बातों पर खुलकर बात की। इस दौरान करीना ने तैमूर के नाम पर हुए विवाद को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘तैमूर के नाम को लेकर जो विवाद हुआ था वह वाकई बहुत डरावना था। वह बहुत घृणास्पद था और मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी। एक मां होने के नाते एक इंसान होने के नाते मेरे बच्चे का नाम क्या होगा ? मैं उसे क्या कहकर बुलाउंगी? इसका फैसला पूरी तरह से मेरा होगा। इस पर किसी दूसरे का कोई हक नहीं न ही उसे कोई लेना देना होना चहिए।' इसके अलावा करीना ने इसी इंटरव्यू में अस्पताल में घटी एक और घटना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘डिलीवरी के तुरंत बाद एक फेमस व्यक्ति अस्पताल में उनसे और उनके बच्चे से मिलने आया और नाम के बारे में सवाल करने लगा। उसने कहा कि क्या हो गया है तुम्हे? तुम अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रख रही हो? मुझे बच्चे को जन्म दिए हुए अभी आठ घंटे भी नहीं हुए थे। उस आदमी की बात सुनकर मैं रोने लगी और मैंने उसे वहां से तुरंत जाने के लिए कहा। बस यही से शुरू हो गया था ये सब। उसी वक्त मैंने ये बात तय कर लिया था कि ये मेरा बेटा है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है। वह स्वस्थ्य रहे, खुश रहे, बस हम भी खुश रहेंगे। मैं नहीं जानना चाहती कि लोग क्या ट्रोल कर रहे हैं और क्या चल रहा है।'

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page