top of page

अदिति मलिक शादी के 10 साल बाद बनने वाले हैं पैरेंट्स, इमोशनल नोट के साथ शेयर की प्रग्नेंसी की ख़बर


मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई ती। कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी। मोहित फ़िलहाल लखनऊ की लव स्टोरी में लीड रोल निभा रहे हैं।

टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति मलिक अगले साल माता-पिता बनने वाले हैं। छोटे पर्दे के सेलेब्रिटीज़ ने यह ख़ुशख़बरी फैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है। मोहित ने अदिति के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अदिति का बेबी बंप नज़र आ रहा है और मोहित अदिति पर प्यार उड़ेल रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मोहित ने आने वाले बच्चे को संबोधित करते हुए लिखा- जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं। इस ख़ूबसूरत और ख़ुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे साझा करके बेहद ख़ुश हूं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यक़ीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मोहित ने बताया- मैं एक शूट कर रहा था, जब अदिति ने मुझे यह ख़ुशख़बरी दी। उसने बस यही कहा कि टेस्ट पॉज़िटिव है। एक मिनट के लिए मैं घबरा गया। मुझे लगा वो कोविड-19 का टेस्ट पॉज़िटिव निकलने की बात कर रही है। हंसते हुए उसने बताया कि वो प्रेग्नेंट है और हम माता-पिता बनने वाले हैं। इस ख़बर को जज़्ब करने में मुझे दो दिन लगे। मैं उससे बार-बार चेक करने के लिए कहता रहा। उधर, अदिति ने धूप सेंकते हुए अपनी फोटो शेयर करके लिखा- हमें तुम्हारी ज़रूरत है, हमारे यह जानने से पहले ही भगवान को पता चल गया। हमारी रूह मिलीं। आओ, साथ में बड़े होएं। बेबी मलिक। एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि अगले साल मई में बेबी डिलीवर होगा।

बता दें, मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई ती। कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी। मोहित फ़िलहाल लखनऊ की लव स्टोरी में लीड रोल निभा रहे हैं। अदिति का अपना रेस्ट्रां का बिज़नेस है।


Comentários


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page