top of page
Writer's pictureab2 news

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, संजय राउत ने जतायी प्रतिक्रिया


अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण योजनाओं के संबंध में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के सीएम को लिखे गए पत्र पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रया देते हुए कहा- हम इसका स्‍वागत करते हैं।


शिवसेना नेता संजय राउत ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण योजनाओं पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को लिखे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पत्र पर प्रतिक्रया व्‍यक्‍त की है। राउत ने कहा यदि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र और यहां के लोगों के हित में एजेंडा सामने लायी है तो उसका स्‍वागत किया जाना चाहिये। ये कोई दबाव की राजनीति नहीं है।


गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे गए एक पत्र में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा था कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अनुबंधों और परियोजनाओं में आरक्षण की व्यवस्था शुरु होनी चाहिए। सोनिया गांधी ने दलितों और आदिवासियों के हित और कल्‍याण के लिए नई नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर किए वादों पर कहा था कि दलितों और आदिवासियों के कल्‍याण के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण हैं।

युवा वर्ग बने आत्‍मनिर्भर

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा था कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोगों के लिए स्वामित्व वाले उपक्रमों के लिए सरकारी ठेकों और परियोजनाओं में आरक्षण की व्यवस्था की शुरुआत होनी चाहिये। इन समुदाय के लिए विभिन्न विभागों में आरक्षित पदों की रिक्तियों को भरा जाना चाहिए। इसके साथ ही इस समुदाय के युवा वर्ग को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ-साथ इनके लिए छात्रवृत्ति योजनाओं और छात्रावास सुविधाओं और विशेष रूप से आवासीय स्कूलों का विस्तार किया जाना चाहिए।


7 views0 comments

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page