La Lina देश-विदेश में मशहूर दिल्ली की सर्दी में इस बार नवंबर ने भी तड़का लगा दिया है। 67 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब नवंबर की शुरुआत में ही दिसंबर सी ठंड महसूस हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड के रूप में सर्दी दस्तक दे चुकी है। धीरे-धीरे ठंड में इजाफा भी हो रहा है। 21वीं सदी में ऐसे मौके बेहद कम आए जब नवंबर महीने में ही सर्दी ने जोरदार तरीके से दस्तक दी हो। इस बार सर्दी ने न केवल दिल्ली-एनसीआर में जल्दी दस्तक दी, बल्कि न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है। वहीं, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार समय से पहले और अधिक ठंड पड़ने के पीछे प्रमुख वजह बादलों का नहीं होना है। बादल होते हैं तो धरती और सूर्य से निकलने वाला विकिरण वातावरण में फैल नहीं पाता। ऐसे में तापमान बढ़ता है, जबकि बादल नहीं होने पर यह विकिरण फैल जाता है। इस सूरत में तापमान गिरता है। इसके अतिरिक्त इस बार ठंड बढ़ने का एक दूसरा कारण ‘ला लीना’ का प्रभाव भी है। See more....
Comments