top of page

कभी कॉफी पर देखी है ऐसी चित्रकारी? खूब वायरल हो रहा है साउथ कोरिया का ये कॉफी आर्ट

कॉफी सिर्फ एक ऐसी ड्रिंक नहीं है, जो सुबह आपको जगाने का काम करती है, बल्कि ये एक तरह की भावना है। जिन लोगों को कैफीन की लत होती है, उन्हें खुशनुमा सुबह की शुरुआत के लिए एक कप कॉफी की ज़रूरत पड़ती है। चाहे लाते हो या फिर कैपीचीनो, एक्सप्रेसो हो या मोका- आप जो भी कॉफी चुनेंगे उनमें कुछ न कुछ खास ज़रूर पाएंगे। अगर आप भी कॉफी के शौक़ीन हैं, तो ये ख़बर आपको काफी पसंद आएगी। साउथ कोरिया के बरिस्ता ने कॉफी के फ्रॉथ यानी झाग पर दिलचस्प कलाकारी का नमूना पेश कर, कॉफी पीने के अनुभव को एक नए पायदान पर पहुंचा दिया। ली कांग बिन के इंस्टाग्राम हैंडम पर इससे जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं। आप भी देखें:

https://www.instagram.com/p/CGyrx6IHy0J/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CFgugcenTt3/?utm_source=ig_web_copy_link

हमें यक़ीन है कि आपने इससे पहले कॉफी पर इस तरह की खूबसूरत कलाकारी नहीं देखी होगी और हमारी तरह आपको भी ये बेहद पसंद आई होगी।

Kommentarer


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page