top of page

भारतीय नौसेना ने दिखाया दम, ‘प्रबल’ से लॉन्‍च ऐंटी-शिप मिसाइल ने समुद्र में डुबोया जहाज;


नई दिल्ली, एएनआइ। भारत नें ऐंटी-शिप मिसाइल का सफल टेस्‍ट किया है। भारतीय नौसेना ने मिसाइल कोर्वेट जहाज आइएनएस प्रबल (INS Prabal) द्वारा लॉन्च की गई मिसाइल का प्रदर्शन कर अपनी ताकत को दिखाया। मिसाइल ने अधिकतम सीमा पर बेहद सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को निशाना बनाया, जिससे जहाज नष्ट होकर पानी में डूब गया।

इस सफल टेस्ट का एक वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिसाइल बोट आइएनएस प्रबल से जहाज को नष्ट करने वाली एंटी-शिप मिसाइल दागी गई है। इस मिसाइल के जरिये अधिकतम दूरी तक मार सकती है। वीडियो के अंदर दिखाया गया है कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य को निशाना बनाया गया और फिर समुद्र में डूब गया।

देखें वीडियो।

The anti-ship missile (AShM) launched by Indian Navy Missile Corvette #INSPrabal, homes on with deadly accuracy at max range, sinking target ship: Indian Navy pic.twitter.com/kXOQceSaNO — ANI (@ANI) October 23, 2020

1 view0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page