मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को ऑस्कर 2021 के लिए चुना गया है। ‘जल्लीकट्टू’ को 93rd अकाडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इससे पिछले साल गली ब्वॉय को ऑस्कर के लिए चुना गया था।
फरहान अख्तर और जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ साल 2020 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। हालांकि फिल्म ऑस्कर नहीं जीता पाई थी, लेकिन फिल्म का वहां तक जाना ही अपने आप में एक सम्मान की बात थी। अब भारत की तरफ से एक और फिल्म ऑस्कर 2021 के लिए नॉमिनेट हुई है। मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को ऑस्कर 2021 के लिए चुना गया है। ‘जल्लीकट्टू’ को 93rd अकाडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।
जल्लीकट्टू को 27 फिल्मों में से चुना गया है। जो बाकी फिल्में जल्लीकट्टी के कॉम्पटीशन में थीं वो हैं , डिसिप्लल, शकुंतलम देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, छपाक, AK vs AK, गुलाबो-सीताबो, भोंसले, छलांग, ईब अल्लू ओओ!, चेक पोस्ट, एटकन चटकन, सीरियस मेन, बुलबुल, कामायाब, द स्काई इज़ पिंक, चिंटू का बर्थडे और बिटरस्वीट।
https://youtu.be/ItcQNybOOHM
Comments