top of page

Amrita Rao और आरजे अनमोल बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म


बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की फैमिली में एक और फैमिली मेंबर आ गया है। अमृता राव मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। http://ab2news.com/3449/



बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की फैमिली में एक और फैमिली मेंबर आ गया है। अमृता राव मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। अमृता राव और अनमोल की टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। साथ ही अमृता और अनमोल ने पैरेंट्स पर अपनी खुशी जाहिर की है। हालांकि, अभी तक दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी नहीं दी है और ना ही न्यू फैमिली मेंबर कोई तस्वीर शेयर की है। कपल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया, 'अमृता राव और आरजे अनमोल ने आज (रविवार) सुबह घर में बेबी ब्वॉय का स्वागत किया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पूरी तरह ठीक हैं। परिवार काफी खुश है और अमृता और आरजे अनमोल दोनों ने सभी का शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया है।



अमृता राव ने हाल ही में प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस खास वक्त उनके पति आरजे अनमोल उन्हें और बच्चे को भगवत गीता पढ़कर सुनाते हैं। ​कहा जाता है इस वक्त बच्चे को जिस तरह के संस्कार दिए जाते हैं वह उनके जीवन पर काफी असर करता है। एक्ट्रेस ने जब आरजे अनमोल से शादी की थी, तो इसका अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया था। पहले अनमोल ने 2009 में उनका इंटरव्यू लिया था और उसके बाद उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी और दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी।  

Kommentare


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page