top of page

Jharkhand CID का नया ड्रेस कोड लागू, अनुसंधान-तलाशी के दौरान पहनना होगा यह विशेष जैकेट


Jharkhand News इसका उद्देश्य है कि अब झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग का चेहरा एक पेशेवर रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। अब कर्तव्य निर्वहन के दौरान सीआइडी को यह जैकेट पहनना होगा। डीजीपी के आदेश पर एडीजी सीआइडी ने यह आदेश जारी किया है।


झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग के लिए नया ड्रेस कोड लागू हो गया है। डीजीपी एमवी राव और सीआइडी के एडीजी अनिल पलटा ने सीआइडी के नए नेवी ब्लू जैकेट का लोकार्पण किया है। इस जैकेट के आगे झारखंड पुलिस का लोगो और पीछे झारखंड सीआइडी लिखा हुआ है। इसका उद्देश्य है कि अब झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग का चेहरा एक पेशेवर रूप में प्रस्तुत किया जाए। अनुसंधान, तलाशी, गिरफ्तारी के दौरान सीआइडी की टीम को यह जैकेट पहनना अनिवार्य है। इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि बनेगी, वहीं कर्तव्य निर्वहन के दौरान सीआइडी की टीम को विशेष सहूलियत भी होगी।




5 views0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page