पटना, टीम। LIVE PM Modi Bihar Election Rally Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनावी रैलियां करने बिहार आ चुके हैं। उनकी पहली रैली डेहरी ऑन सोन (रोहतास) में हो रही है। इसके बाद वे गया और भागलपुर में भी जनता से रूबरू होंगे। इस रैलियों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं की रैलियों के दौरान हमले के खुफिया इनपुट के बाद सतर्क सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। रोहतास व भागलपुर में होने वाली प्रधानमंत्री की रैलियों में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मंच साझा करेंगे।रोहतास की रैली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
LIVE PM Modi Bihar Election Rally Updates:
10:48 बजे: रोहतास की रैली में नीतीश कुमार: कोरोना पर काबू पाने में केंद्र से बड़ा सहयोग मिला।
10:45 बजे: रोहतास की रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। रैली में मु,यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया
10:40 बजे: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का संबोधन आरंभ। इसके बपहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिन्हा ने कहा कि बिहार के सभी घरों में बिजली पहुंचा दी गई है। यह पीएम मोदी की मजबूत सोच व इरादे की देन है। अब सभी को पक्का मकान दिया जा रहा है। सवा दो करोड़ लोगो को पक्का मकान देने का काम शुरू हो गया है।
10:30 बजे: राेहतास में रैली स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित अनेक बड़े नेता पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या में मोदी को सुनने के लिए जनता भी पहुंच चुकी है।
10:00 बजे: पीमएम के आगमन के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास के रैली स्थल पर पहुंचे। नीतीश कुमार वहां पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
राहतास में पहली रैली, तैयारियां पूरी : प्रधानमंत्री की पहली रैली रोहतास के डिहरी ऑन सोन में है। वहां इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। रैली स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ऐसा इसलिए भी कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय को चुनावी रैलियों के दौरान बड़े नेताओ पर हमले की साजिश की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी डीआइजी व जिलों के एसपी को सुरक्षा इंतजाम व सतर्कता बरतने के लिए आदेश जारी किया था।
पीएम मोदी के साथ रहेंगे सीएम नीतीश : प्रधानमंत्री के रैलियां एनडीए की हैं। बताया जा रहा है कि आज की रोहतास और भागलपुर की रैलियों में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर रहेंगे। गया में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।
Comments