top of page
Writer's pictureab2 news

LIVE बिहार चुनाव 2020: महिलाओं में गजब का उत्‍साह, 94 सीटों पर 3 बजे तक 45% मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमकर वोटिंग हो रही है। 17 जिलों के 94 विधानसभा सीट के लगभग सभी बूथों पर वोटर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 3 बजे तक 44.51 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। महिलाएं मतदान को लेकर खासा उत्‍साहित दिख रही हैं। सभी मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की भारी भीड़ लगी है।बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने दूसरे चरण के मतदान के बीच तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की। नीरज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास से मुलाकात कर तेजस्वी पर आदर्श आचार संहिला उल्लंघन करने का आरोप लगाया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय ने अपना वोट डाला। वे छपरा में अपने पिता चंद्रिका राय के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंची। चंद्रिका राय परसा से जदयू के टिकट पर चुनाव में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। पटना में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने अपना मत डाला। महिलाओं ने एक बार फिर से बिहार चुनाव को खास बना दिया है। दूसरे चरण की 94 सीटों पर जहां आज वोट डाले जा रहे हैं, वहां तमाम मतदान केंद्रों पर बड़ी तादाद में महिला मतदाता वोट देने पहुंची हैं। महिलाओं की जबर्दस्‍त भागीदारी के चलते प्राय: सभी बूथों पर उमंग-उत्‍साह का माहौल नजर आ रहा है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है।


मतदान से जुड़ी ताजा जानकारी और पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

LIVE Bihar Election 2020 Phase 2 Polling News Update

3:10 PM - Bihar Election 2020: 3 बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर 3 बजे तक 44.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बूथों पर अब भी लंबी कतारें लगी हैं। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटर लगातार पहुंच रहे हैं। दियारा इलाके में नाव और घोड़े से लोग वोट देने पहुंचे। मोतिहारी में महिलाएं गीत गाते हुए मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची।


2:30 PM - Bihar Election 2020: पहले चरण के मुकाबले बेहतर वोटिंग के संकेत

पहले चरण के मुकाबले बेहतर वोटिंग के संकेत मिल रहे हैं। बिहार चुनाव में मंगलवार को 94 सीटों पर वो‍ट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बिहार चुनाव में वोटरों का भारी उत्‍साह दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिन के 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि इस बार पहले चरण के मुकाबले मतदान प्रतिशत में उछाल आएगा। इधर मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के वोटरों की बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए सराहना की है।


1:50 PM - Bihar Election 2020: तेज प्रताप यादव बोले, तेजस्‍वी का आना तय

समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी तेज प्रताप आज भी अपने अंदाज में रहे। हसनपुर और बिथान के करीब 10 बूथों का जायजा लिया। उतरते ही कार्यकर्ताओं से वहा की स्थिति जानी। मतदान कर्मियों से भी उनकी परेशानियों के बारे में बात की। पत्रकारों को कहा कि तेजस्वी का आना तय है। जब अर्जुन के ऊपर कृष्ण का आशीर्वाद हो तो केतनो हेलीकॉप्टर कुछ नही बिगाड़ सकता है।



1:10 PM - Bihar Election 2020: सुशील मोदी ने कहा- नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, नीतीश बाबू आएंगे दोबारा

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदान जारी है। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजेंद्र नगर रोड नंबर पांच स्थित संत जोसेफ हाई स्कूल के बूथ नंबर 49 पर मतदान किया। उन्होंने मतदान करने के बाद लोगों से कहा कि कोरोना से डरने नहीं, विकसित बिहार बनाने के लिए वोट जरूर करें। सुशील मोदी ने कहा, आज चुनाव का दिन है, ऐसे में आज कोई राजनीति की बात नहीं होगी। मैं सभी मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि कोरोना से डरे नहीं, प्रथम चरण में भारी मतदान हुआ है ऐसे में दूसरे चरण में भी ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में जहां मतदान है, वहां आबादी का घनत्व अधिक है। खासकर पटना शहर के लोग कई बार वोट डालने के लिए कम निकलते हैं। लोगों से आग्रह है कि शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क मतदान करने जरूर जाएं।


1:00 PM - Bihar Election 2020: सुशील मोदी का तेजस्वी पर करारा तंज

सुशील मोदी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर ट्वीट कर करारा तंज किसा। लिखा घोटाले के आरोपी पिताजी जेल में हैं। बेटा भी घोटाले के आरोप में फंसने के बाद बेल पर बाहर हैं। अब चले हैं बिहार में सरकार बनाने। नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा। फिर आएंगे, नीतीश बाबू दोबारा। इस बीच उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया। लिखा बिहार की राजधानी पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, एनडीए सरकार ने पास किया 19500 करोड़ रुपये पटना मेट्रो प्रोजेक्ट। फारबिसगंज में स्टार्च फैक्ट्री की स्थापना की गई। हजारों लोगों को मिल रहा है रोजगार। अगले ट्वीट में लिखा एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 86 वर्षों के बाद कोसी नदी पर रेल पुल तैयार है।  परिचालन शुरू हो चुका है। 1605 करोड़ रुपये की लागत से अररिया से सुपौल के बीच 59 किलो मीटर रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति मिली है।


12:40 PM - Bihar Election 2020: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने किया मतदान, बोले बदलाव की लहर

बॉलीवुड हीरो और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में अपना वोट डाला है। वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब खामोश फेम अभिनेता ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है। मुझे विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर, पटना से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा के नितिन नवीन से है। आज के मतदान में शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है।



12:20 PM - Bihar Election 2020: लालू की बहू ऐश्वर्या ने कहा फिर बनेगी एनडीए की सरकार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय मंगलवार को मतदान करने के लिए अपने पिता व परसा के जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के साथ बूथ संख्या 240 पर मतदान करने के लिए पहुंचे उन्होंने अपने माता-पिता एवं भाई बहन के साथ मतदान किया। मतदान के बाद बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय ने कहा कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है ।हालांकि वह बातचीत करने से काफी कतरा रही थी। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर एनडीए को वोट मिल रहा है। वही चंद्रिका राय ने कहा कि सभी जगह एनडीए की लहर चल रही है। राजद की असलियत सभी पहचान चुके हैं।


12:00 AM: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका बोले, 10 लाख नौकरी सिर्फ चुनावी जुमला

तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार देने की बात पर चंद्रिका राय ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है बिहार में कहीं भी 10 लाख नौकरी देना संभव नहीं है। राजद द्वारा यह बयानबाजी कर गुमराह किया जा रहा है। अगर ऐसी बात होती तो सभी पार्टियां इस तरह की घोषणा कर सकती थी। जिस बूथ पर चंद्रिका राय व उनके परिवार के लोगों ने वोट डाला है उस बूथ की कमान पूरी तरह से उनकी पत्नी पूर्णिमा राय संभाली हुई हैं। बूथ के पास ही उन्होंने कैंप भी किया है। सारण में 11:00 बजे तक 16.69 प्रतिशत वोट पड़ा हुआ है।

11:40 AM: दिन के 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों का भारी उत्‍साह दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक दिन के 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि इस बार पहले चरण के मुकाबले मतदान प्रतिशत में उछाल आएगा। इधर मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के वोटरों की बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए सराहना की है।


11:00 AM - Bihar Election 2020: लालू की बहू ऐश्‍वर्या राय ने डाला वोट

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छपरा में लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्‍वर्या राय ने अपना वोट डाला। उनके पिता चंद्रिका राय परसा से चुनाव लड़ रहे हैं। वोट देने के बाद चंद्रिका राय ने कहा कि राजद की ओर से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है, यह उनके समझ से परे है।


10:50 AM: छपरा और राजगीर में मतदान केंद्र पर हंगामा

विधानसभा चुनाव के दौरान राजगीर में बूथ संख्‍या 126 और 127 से हंगामे की खबर है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह से ही यहां इवीएम खराब है। लेकिन जानकारी होने के बाद भी मतदानकर्मी इसे बदल नहीं रहे। इधर सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट ने कहा है कि वीवीपैट में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदल दिया गया है। बावजूद आक्रोशित वोटरों का हंगामा जारी है। छपरा में इवीएम में गड़बड़ी की बाद हंगामे की खबर आ रही है। यहां गरखा के मतदान केंद्र संख्‍या 248 पर फिलहाल मतदान रोक दिया गया है। चुनाव अधिकारी वोटरों को समझाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने इवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।


10:40 AM: सीएम नीतीश समेत कई दिग्‍गजों ने डाला वोट

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला। नीतीश कुमार ने लोगों से अधिक से अधिक संख्‍या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के त्‍योहार में हिस्‍सा लें। कोरोना को देखते हुए अपनी सुरक्षा का ख्‍याल रखें। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर बह रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के वोटर इस बार बदलाव के लिए वोट करेंगे। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान जारी है। सूचना के मुताबिक पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 8.05 फीसद वोटिंग रिकॉर्ड हुई है। पहले घंटे में 8 बजे तक 3.7 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि, तमाम बूथों पर अब बड़ी संख्‍या में वोटर पहुंच गए हैं।


10:30 AM: बूथों पर हंसी-खुशी मन रहा लोकतंत्र का पर्व

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान में तेज आ गई है। समय के साथ ही यहां बड़ी संख्‍या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं। महिला मतदाता खासे उत्‍साहित दिख रहे हैं। बूथों पर हंसी-खुशी मनाए जा रहे लोकतंत्र के महापर्व में शरीक होकर वोटर सशक्‍त सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाने आए हैं। पटना में बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान, डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर अपना वोट डाला। उन्‍होंने मतदाताओं से भारी संख्‍या में मतदान करने की अपील की है। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग की चुस्‍त-दुरुस्‍त तैयारियों के बीच बूथों पर वोटर जुटने लगे हैं। वोट देने के लिए यहां बड़ी संख्‍या में महिलाएं पहुंची हैं। इससे पहले मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराया गया।


आज बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजद नेता तेजस्‍वी यादव समेत कई दिग्‍गजों की साख आज के चुनाव में दांव पर लगी है। लोकतंत्र के महापर्व में शरीक होने के लिए वोटरों में खास उत्‍साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग ने निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती किए गए हैं। आज के चुनाव में कई दिग्‍गजों की किस्‍मत का फैसला होगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है।

बिहार में आज जोश और उमंग के साथ लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है। वोटर पूरे उत्‍साह से इसमें शरीक हो रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को कडी निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के साथ ही बिहार की राजनीतिक तस्‍वीर लगभग साफ हो जाएगी। तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 10 नवंबर को चुनावी नतीजे जारी होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सामान्‍यत: सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष मतदान के लिए मुकम्‍मल तैयारी की है। आज के मतदान में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख मतदाता 1463 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला कर रहे हैं।


10:20 AM : छपरा के गरखा में मतदान केंद्र पर हंगामा

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छपरा से मतदान केंद्र पर हंगामे की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि इवीएम में गड़बड़ी की अफवाह के चलते यह हंगामा हुआ। चुनाव अधिकारी वोटरों को समझाने में जुटे हैं। बूथ संख्‍या 248 पर यह हंगामा हुआ है।


9:50 AM: बूथों पर लगी लंबी कतारें, 9 बजे तक 8.05% मतदान

बिहार के मतदाताओं में वोट देने का भारी उत्‍साह दिख रहा है। सूचना के मुताबिक पहले दो घंटे में सुबह के 9 बजे तक 8.05% मतदान दर्ज किया गया है। लोग अपने घरों से निकलकर बड़ी संख्‍या में मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। बूथों पर तमाम सुरक्षा एहतियातों के साथ ही वोटरों को इवीएम से वोट डालने के लिए क्रमबद्ध तरीके से भेजा जा रहा है। महिलाएं आज के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा ले रही हैं।


9:20 AM: तेजस्‍वी यादव और राबड़ी देवी ने डाले वोट

बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला। तेजस्‍वी ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के त्‍योहार में हिस्‍सा लें। कोरोना को देखते हुए अपनी सुरक्षा का ख्‍याल रखें। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर बह रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार के वोटर इस बार बदलाव के लिए वोट करेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे। इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं। राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। बिहार को बदलाव चाहिए. वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें। परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं। हमने इसके लिए पीएम को चिट्ठी लिखी है।


4 views0 comments

Comentários


Post: Blog2_Post
bottom of page