top of page

LIVE बिहार चुनाव 2020: राजद प्रत्‍याशी ने तोड़ी आचार संहिता, 11 बजे तक 20% वोटिंग


बिहार चुनाव 2020, अररिया में आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जोकीहाट के राजद प्रत्‍याशी सरफराज आलम यहां एक बूथ पर राजद का चुनाव चिह्न का बैज लगाकर पहुंचे। डीएम ने उम्‍मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पूर्णिया में एक बू‍थ पर मतदान के लिए पहुंचे वोटरों ने हंगामा किया है। यहां मतदान रोक दिया गया है। एसडीपीओ वोटरों को समझाने में जुटे हैं। मतदान अधिकारी ने बताया कि वोटरों को शांत कराने के बाद वोटिंग शुरू हो गया है। बिहार के मुख्‍यमंत्री और जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 78 सीटों पर जारी मतदान के बीच वोट अपील की है। सीएम ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्‍य करें। द प्‍लूरल्‍स पार्टी की अध्‍यक्ष पुष्‍पम प्रिया चौधरी और शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने अपना वोट डाला। बिहार में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक सभी 78 सीटों पर सुबह 9 बजे तक पहले दो घंटे में करीब 8 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। वोटिंग के बीच मुजफ्फरपुर में एक मतदानकर्मी की मौत की खबर है। चुनाव की ताजा जानकारी और मतदान के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

Comentarios


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page