आगामी चुनावों में अपने नुकसान को भांपते हुए भाजपा को बल देता मायावती का यू-टर्न
- ab2 news
- Nov 5, 2020
- 1 min read

हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मायावती ने भाजपा को समर्थन देने से गुरेज नहीं करने की बात कहने के बाद फिर आगामी चुनावों में अपने नुकसान को भांपते हुए यू-टर्न ले लिया इससे नुकसान मायावती को ही होता दिख रहा है।
चंद विधायकों की बगावत से बौखलाईं बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों के बीज बो दिए। हाल ही के राज्यसभा चुनाव में सपा ने उनके छह विधायकों को तोड़ा तो उन्होंने कह डाला कि बसपा, विधान परिषद चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने से भी गुरेज नहीं करेगी। हालांकि इस बयान के नुकसान को मायावती ने भांप लिया, लिहाजा यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है कि भले ही वह राजनीति से संन्यास ले लें, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। See more....
Comments