top of page
Writer's pictureab2 news

क्या कांग्रेस भी सवर्णों को मानती है विदेशी, प्रत्‍याशी के बयान पर पार्टी ने साधा मौन

भोपाल। मध्य प्रदेश में दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के ‘सवर्णो को विदेशी’ एवं ‘मुस्लिमों और अनुसूचित जाति (अजा) वार्ग के लोगों को एक ही मां की संतान’ बताने वाले बयानों को लेकर कांग्रेस मौन है। पार्टी ने सफाई में सिर्फ इतना कहा है कि बयान तब के हैं, जब बरैया बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में थे। कांग्रेस में आने के बाद उनके ऐसे कोई विचार नहीं हैं। उधर, भाजपा ने कहा है कि अजा वर्ग को मुस्लिम का भाई कहना उनकी अस्मिता से खिलवाड़ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी बयानों को हिंदुओं के खिलाफ साजिश करार दिया है।

मप्र में भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के बयानों को लेकर उठे सवाल

हिंदूवादी संगठन लोगों को बता रहे हैं कि कांग्रेस को सियासत चमकाने से मतलब है, तभी तो वह मौन है। उधर, बयानों को अजा वर्ग अपना अपमान मान रहा है। ऐसे में कांग्रेस के मौन से सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह भी मानती है कि सवर्ण विदेशी और अजा वर्ग व मुस्लिम एक ही मां की संतान हैं।

भाजपा बोली- अजा वर्ग को मुस्लिम का भाई कहना उनकी अस्मिता से खिलवाड़

दरअसल, आदिवासियों को गैर हिंदू बताने की साजिश के खिलाफ संघ और हिंदूवादी संगठन सक्रिय हैं। इस बीच बरैया का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे कह रहे हैं कि सवर्ण बाहर से आए हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग यहां के मूल निवासी हैं। अजा वर्ग के लोग और मुसलमान एक ही मां की संतान हैं। दोनों का डीएनए एक है। चाहें तो लैब में जांच करा लें।

मुसलमानों से भारत छोड़ने की बात करने वाले सवर्णो को पहले खुद देश छोड़ना चाहिए, क्योंकि वह मुसलमानों के बाद भारत आए हैं। उनके उक्त बयानों पर कांग्रेस ने ना उनसे जवाब मांगा है और ना ही खंडन किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस ने बरैया को मौन समर्थन दे रखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ इस मामले में बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सवर्णों के विदेशी होने का सवाल ही नहीं उठता है। बरैया ने खुद ही कह दिया है कि वीडियो झूठा है।

सवर्ण महिलाओं के लिए अपशब्द

वायरल वीडियो में बरैया कह रहे हैं कि सवर्ण वर्ग के लोगों के कुत्ते को अगर अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति छू लेता है तो वे उसे उनके घर बांध आते हैं। इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लोग ब्राह्मण का वेश धारण करें और सवर्णों के घर जाकर उनकी महिलाओं को प्रसाद के बहाने लड्डू दे आएं। इन्हें खाने से सवर्ण महिलाएं अछूत हो जाएंगी और फिर सवर्ण वर्ग के लोग उन्हें अनुसूचित जाति के लोगों के घर छोड़ आएंगे। इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों के पास दो-दो पत्नियां हो जाएंगी।

हमारा लेना-देना नहीं: कांग्रेस

कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को संपादित और झूठा बताया है। सलूजा ने कहा कि जिस समय बरैया बसपा के नेता थे, वीडियो उस समय का है। कांग्रेस का वीडियो से लेना-देना नहीं है। कांग्रेस ऐसी सोच व विचारधारा में विश्वास नहीं करती है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बरैया ने ऐसा बयान नहीं दिया है।

प्रत्‍याशी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस प्रत्‍याशी फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा ऐसे सारे कुत्सित प्रयास कर रही है, जिससे हमारा ध्यान भटक जाए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह झूठा है।

1 view0 comments

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page