गुजरात में 1487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 198899 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटे में यहां 17 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है।
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,487 नए मामले सामने आये और 17 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 1,234 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,98,899 तक पहुंच चुका है, 1,81,187 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 13,836 मरीज सक्रिय बताये गए है जबकि अब तक 3,876 मरीजों की मौत हो चुकी है।
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार सांसद रहे तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी। सोमवार की सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी। see more...
बता दें कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,495 नए मामले सामने आये थे और 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 1,167 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से घर भेजा गया था। रविवार तक मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,97,412 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 1,79,953 स्वस्थ हो चुके थे। 13,600 मरीज सक्रिय थे जबकि 3,859 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी । वहीं शनिवार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,95,917 बतायी गई थी जिनमें से 13285 मरीज सक्रिय थे। 1515 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 3846 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।
कामसूत्र का प्रणयन अधिकरण, अध्याय और प्रकरणबद्ध
कामसूत्र में केवल विभिन्न प्रकार के यौन-आसन (सेक्स पोजिशन्स) का वर्णन है।यह सम्पूर्ण ग्रन्थ का केवल २० प्रतिशत ही है जिसमें ६९ यौन आसनों का वर्णन है। see more....
Comments