top of page

देखें कितनी बोल्ड हैं स्टीव जॉब्स की बेटी इव जॉब्स, ये ख़िताब कर चुकी हैं अपने नाम


मशहूर आइ-फोन कंपनी एप्पल के संस्थापक रहे स्टीव जॉब्स की सबसे छोटी बेटी इव जॉब्स (Eve Jobs) ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया है। All Photos- Eve Jobs Instagram 22 साल की इव जॉब्स ने Glossier's Holiday Campaign कंपनी के लिए एक फोटोशूट किया है जिसकी फोटोज़ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इव ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं इन फोटोज़ में इव बाथटम में बैठी हुई नज़र आ रही हैं। ये एक न्यूड फोटोशूट है। इन फोटोज़ में इव में काफी हॉट नज़र आ रही हैं। पहली फोटो में इव ने अपने हाथ में लिपस्टिक पकड़ रखी है और वो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाती दिख रही हैं। दूसरी फोटो में इव हाथ में ग्लास में कुछ पीती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए इव ने Glossier को शुक्रियाअदा भी किया है। हॉर्स स्पॉट के मुताबिक इव जॉब्स 25 साल से कम उम्र में बेस्ट घुड़सवारी करने वाली 5वीं राइडर हैं।

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page