top of page

पंचायत समिति चुनाव परिणाम में कांग्रेस के 247, भाजपा के 218 व अन्य सीटों पर 69 जीते


पंचायत समिति चुनाव परिणाम में कांग्रेस के 247भाजपा के 218 व अन्य सीटों पर 69 जीते 21 जिलों के 33 जिला के जिला परिषद सदस्यों व 192 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में सम्पन्न हुए थे।


Rajasthan : पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के सभी चार चरणों में मंगलवार को राजस्थान में मतदान की गिनती हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, मतगणना 21 जिला मुख्यालयों पर हुई है। राजस्थान के 21 जिलों में पिछले दिनों सम्पन्न हुए पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव का परिणाम आज दोपहर तक आएगा। पहले पंचायत समिति सदस्यों और फिर जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी। 21 जिलों के 33 जिला के जिला परिषद सदस्यों व 192 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में सम्पन्न हुए थे।


जिला परिषद की 23 सीटों पर कांग्रेस , 19 पर भाजपा व 2 पर अन्य जीते

  • अजमेर में पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर की पुत्रवधू बुसरा चुनाव जीती। नसीम अख्तर ने भी लड़ा है चुनाव

  • जैसलमेर जिले में दो सीटों पर कांग्रेस जीती

  • पंचायत समिति सदस्य के चुनाव परिणाम में 59 सीटों पर कांग्रेस 27 पर भाजपा और 7 सीटों पर अन्य का कब्जा

  • पंचायत समिति चुनाव परिणाम में कांग्रेस के 247, भाजपा के 218 व अन्य सीटों पर 69 जीते

  • पंचायत समिति सदस्य के चुनाव परिणाम में 59 सीटों पर कांग्रेस 27 पर भाजपा और 7 सीटों पर अन्य का कब्जा ।

  • जिला परिषद की 23 सीटों पर कांग्रेस, 19 पर भाजपा व 2 पर अन्य जीते

  • जैसलमेर जिले में दो सीटों पर कांग्रेस जीती

श्रीनगर पंचायत समिति से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण की पत्नी की हार।

अजमेर जिला परिषद चुनाव नतीजे 14/32 सीट-

  • अजमेर ग्रामीण से पूर्व मंत्री नसीम अख्तर व उनकी पुत्रवधु जीती। कांग्रेस उम्मीदवार हैं दोनों।

  • अजमेर भिनाय पंचायत समिति के मतगणना पूरी

  • कांग्रेस 5

  • निर्दलीय 2

  • बीजेपी 13

अजमेर में पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर की पुत्रवधू बुसरा चुनाव जीती । नसीम अख्तर ने भी लड़ा है चुनाव

  • बीजेपी 11, कांग्रेस 3 सीट पर आगे

  • जिला परिषद की 11 सीटों पर कांग्रेस 4 पर भाजपा जीती हैं।

  • खण्डेला पंचायत समिति सदस्य का चुनाव पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला की पुत्रवधू मीनाक्षी जीती हैं।

  • जिला परिषद सदस्य की मतगणना में अब तक कांग्रेस 10 और भाजपा ने 3 सीट जीती है। पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना में 29 कांग्रेस, 7 भाजपा व 5 पर निर्दलीय जीते हैं ।

  • सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़, नागौर, बीकानेर, बूंदी, चुरू, हनुमानगढ़, टोंक, झुंझुनूं, जैसलमेर, जालोर,पाली आदि 21 जिलों के जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना हो रही है।

  • पंचायत समिति सदस्यों की 4 सीटों पर कांग्रेस, 4 पर भाजपा और 2 पर अन्य की जीत हुई । उदयपुर जिले में 9 पंचायत समिति सदस्यों पर कांग्रेस , 3 पर भाजपा प्रत्याशी आगे

  • कुल 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़ के 21 जिलों में चार चरणों में हुआ था। , झुंझुनू, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर। मतगणना जिला परिषद चुनाव के लिए 1778 उम्मीदवारों और पंचायत समिति चुनावों के लिए 12663 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी।

  • मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 23, 27, दिसंबर 1 और 5 नवंबर को मतदान हुआ था।

आज दोपहर तक चुनाव परिणाम आने के बाद पंचायत समिति प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। कांग्रेस और भाजपा ने अधिक से अधिक प्रधान व जिला प्रमुख अपने बनाने को लेकर कसरत शुरू कर दी है। कांग्रेस में कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औऱ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाथ मे है। वहीं भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं को जिलों में प्रभारी बनाया है।

8 views0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page