top of page
Writer's pictureab2 news

राहुल को धनिया व मेथी का फर्क पता नहीं, किसान बिल क्‍या समझेंगे: सीएम रुपाणी


गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा जिसे धनिया और मेथी का फर्क नहीं पता वो किसान बिल कैसे समझेगा। वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावडा ने कहा देश में कंपनी राज नहीं लाने देंगे।

किसान आंदोलन के समर्थन में गुजरात बंद का असर देखने को मिला। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धनिया व मेथी में फर्क पता नहीं चलता तो कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावडा ने कहा ताकत हो तो दिल्‍ली की सीमा को खोलकर बताओ, देश में कंपनी राज नहीं लाने देंगे। भारत बंद के दौरान गुजरात में कहीं बसों के कांच तोड़े गये तो कहीं टायर जलाकर हाइवे को बंद करने का प्रयास किया गया। दिन भर पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ता तथा किसान समर्थकों में लुकाछिपी का खेल चलता रहा। मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने कहा कि वह किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है, गुजरात में किसान भारत बंद से अलग रहे हैं। गुजरात में सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को धनिया व मेथी में फर्क पता नहीं चलता उन्‍हें किसान बिल क्‍या समझ आएगा। उधर उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात बिजली सरप्‍लस स्‍टेट है तथा अब पानी में भी सरप्‍लस बनाएंगे। पानी व बिजली की उपलब्‍धता तथा सरकार के आर्थिक सहयोग से किसान संपन्‍न हुआ है। गुजरात खेतीबाड़ी में आज देश के समक्ष एक मॉडल राज्‍य बनकर उभरा है। कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता मनीष दोशी ने बताया कि केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में तथा किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस नेता व विधायक तथा कई संगठन गुजरात बंद के दौरान सड़कों पर निकले। विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनाणी स्‍कूटर लेकर बाजार बंद कराने निकले तो पुलिस ने उनके साथ धक्‍का मुक्‍की की। कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावडा व गुजरात कांग्रेस प्रभारी एवं सांसद राजीव सातव ने गांधीनगर में धरना देकर प्रदर्शन किया।

2 views0 comments

Comentarios


Post: Blog2_Post
bottom of page