फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज़ जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी से आईं कंटेस्टेंट भावना वाघेला बैठीं। भावना ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 12’ में 30 दिसंबर के एपिसोड में हॉट सीट पर दो महिला कंटेस्टेंट नज़र आईं। कल के खेल की शुरुआत नागपुर की नेहा राठी के साथ हुई, जिन्होंने 6 लाख 40 हज़ार रुपए जीते। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज़ जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी से आईं कंटेस्टेंट भावना वाघेला बैठीं। भावना ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं।
खेल के दौरान भावना थोड़ी भावुक भी नज़र आईं। उन्होंने बताया कि वो पिछले 11 सालों से केबीसी में आने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो आ नहीं पाती थीं इसलिए लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे। इसके अलावा भावना ने अपने साथ हुई फ्रॉड की ऐसी कहानी बताई, जिसे सुनकर बिग बी भी हैरान रह गए। भावना ने बताया कि उनके पति और दोस्त ने मिलकर एक बिजनेस शुरू करने करने का सोचा था। बिजनेस के लिए दोनों पार्टनर को 50-50 लाख रुपए इकट्ठे करने थे।
कंटेस्टेंट ने बताया कि उनके पास 50 लाख रुपए नहीं थे इसलिए उन्होंने लोगों से मदद मांगी। उन्हें पैसे देने के लिए उनकी मां ने अपनी एक जमीन बेच दी। बहनों ने गहने बेच दिए फिर भी पैसे कम पड़ रहे थे तो दोस्तों ने मदद की। पैसे इकट्ठे होने के बाद भावना ने के पति ने वो सारे पैसे दोस्त को दे दिए और दोस्त उनके पूरे पैसे लेकर भाग गया, जिसका कर्ज़ भावना आजतक चुका रही हैं। भावना की ये कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि कई बार आदमी पहचानने में वो भी गलती कर जाते हैं।
आपको बता दें कि भावना ने कल बेहतरीन खेल खेला है। अपनी सूझबूझ और समझदारी से जवाब देते हुए भावना 50 लाख रुपए जीत चुकी हैं। आज उनके सामने 1 करोड़ रुपए का प्रश्न रखा जाएगा। अब देखना होगा कि क्या भावना 1 करोड़ रुपए जीतकर केबीसी 12 की चौथी महिला करोड़पति बन पाएंगी?। देखें वीडियो।
Comments