Aprilia SXR 160 मैक्सी-स्कूटर भारत में लॉन्च स्पोर्टी डिजाइन और बेस्ट इन क्लास फीचर्स से है लोडेड
- ab2 news
- Dec 23, 2020
- 2 min read

भारत में मौजूद किसी अन्य स्कूटर से कहीं ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस है। ये एक हाई परफॉर्मेंस स्कूटर है जो न सिर्फ पावरफुल है बल्कि इसके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे
Piaggio ने भारत में अपने मच-अवेटेड मैक्सी स्कूटर Aprilia SXR 160 को लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर 1,25,997 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है जो बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर को ऑटो-एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया गया था जिसके बाद से ही इसकी लॉन्चिंग को लेकर ग्राहकों को इंतजार था।
आपको बता दें कि Aprilia SXR 160 भारत में मौजूद किसी अन्य स्कूटर से कहीं ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस है। ये एक हाई परफॉर्मेंस स्कूटर है जो न सिर्फ पावरफुल है बल्कि इसके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं और यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।
इंजन और पावर की बात करें तो Aprilia SXR 160 में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से है। ये इंजन 10.9 PS की मैक्सिमम पावर और 11.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
अगर बात करें फीचर्स की तो नया SXR 160 बड़े डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसमें आप आसानी से एवरेज स्पीड, टॉप स्पीड, फ्यूल लेवल, एक्सटर्नल टेम्प्रेचर, इंस्टेंट माइलेज समेत कई जरूरी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको रेव काउंटर भी दिया जाता है। इसके साथ ही स्कूटर में बड़ी डार्क फ्लाई स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही स्कूटर में फेदर टच स्विच गियर, बड़ी बकेट सीट, फ्रंट लॉकेबल स्प्लिट ग्लव बॉक्स और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।
डिजाइन और एक्सटर्नल फीचर्स की बात करें तो Aprilia SXR 160 स्कूटर में आपको स्पोर्टी डिजाइन, फुल एलईडी लाइटिंग, एलईडी डीआरएल मिलता है। इन फीचर्स से ये स्कूटर काफी ज्यादा मस्क्युलर लुक देता है। इस स्कूटर में शार्प पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यह सुनिश्चित करता है कि साइड प्रोफाइल अपनी स्पोर्टनेस बनाए रखे।
कुल मिलाकर ये स्कूटर भारत में मौजूद कई स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देने वाला है। आम तौर पर इस तरह के फीचर्स बाइक्स में दिए जाते हैं लेकिन इस स्कूटर में ये सभी फीचर्स शामिल किए गए हैं जो राइडर की जर्नी को और ज्यादा आसान बना देंगे। हालांकि कीमत के मामले में ये स्कूटर आपको महंगा जरूर लग सकता है।
Comments