top of page
Writer's pictureab2 news

Indian Foreign Service Day: प्रधानमंत्री मोदी ने IFS अधिकारियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, एएनआइ। हर साल 9 अक्टूबर को मनाए जाने वाले भारतीय  विदेश सेवा दिवस (IFS Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को IFS अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ आज भारतीय विदेश सेवा दिवस के मौके पर IFS अधिकारियों को शुभकामनाएं। देश की सेवा, वैश्विक स्तर पर देश हित को आगे बढ़ाने का उनका काम सराहनीय है। वंदे भारत मिशन ( Vande Bharat Mission) और अन्य कोविड (COVID) संबंधित मदद के लिए किए गए उनके काम उल्लेखनीय हैं।’ विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी इस मौके पर ट्वीट कर कहा, ‘देशहित को आगे रखने वाले  IFS के अपने सभी कलीग्स को बधाई देता हूं।’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इस मौके पर IFS अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि वंदे भारत मिशन की शुरुआत महामारी के कारण लॉकडाउन में दूसरे देशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए की गई थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस मौके पर विदेश मंत्रालय टीम बधाई दी और कहा कि विशेष तौर पर कोविड-19 महामारी के दौरान उनका समर्पण और कठिन मेहनत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कि उन्हें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय विदेश सेवा दिवस पर मैं विदेश मंत्रालय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हमने हर चुनौती का सामना किया है, मौजूदा चुनौतियों में हमें और बेहतर काम करना होगा। खासकर, कोविड-19 संकट में आपका समर्पण एवं परिश्रम सराहनीय है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हमें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।’ भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने भी इस मौके पर भारतीय राजनयिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश की सेवा कर रहे भारतीय राजनयिकों को भारतीय विदेश सेवा दिवस की बधाई।’

1 view0 comments

Recent Posts

See All

IAS ઓફિસર પાસે સેનિટરી પેડ માંગનાર વિદ્યાર્થિનીને મળી એડની ઓફર

બિહારમાં આઈએએસ ઓફિસર હરજોત કૌર પાસે એક જાહેર કાર્યક્રમમાં સેનિટરી પેડ માંગીને ચર્ચામાં આવેલી રિયા કુમારીને હવે એક સેનિટરી પેડ બનાવતી...

સાઉથની વધુ એક ફિલ્મનો બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ, 'પોન્નિયિન સેલ્વન'નુ બે દિવસનુ કલેક્શન 150 કરોડ

સાઉથની વધુ એક ફિલ્મ બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ મચાવી રહી છે. મણિરત્નમની મહત્વાકાંક્ષી તામિલ ફિલ્મ પોન્નિયિન સેલ્વન પાર્ટ 1 થીયેટરોમાં રજૂ થઈ...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page