top of page
Writer's pictureab2 news

Whatsapp स्टेटस को Facebook पर कर सकते हैं शेयर, जानें ये आसान तरीका


आप चाहें तो अपना Whatsapp स्टेटस Facebook अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं बस इसके लिए आपको कुछ टिप्स की जानकारी होना जरूरी है। जिसके बाद आप व्हाट्सऐप स्टेटस को अपनी फेसबुक स्टोरी बना सकेंगे। यहां हम आपको इसके लिए एक सिंपल तरीका बताएंगे

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें नए अपडेट और फीचर्स उपलब्ध कराता है। ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिल सके। इनमें से सबसे खास फीचर स्टेटस है जिसका उपयोग लगभग हर व्हाट्सऐप यूजर करता है। आप भी अगर स्टेटस लगाते हैं और चाहते हैं उसे फेसबुक पर भी शेयर करें तो यह बेहद ही आसान हैै। कंपनी ने पिछले साल ही स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। यहां हम आपको व्हाट्सऐप स्टेटस पर फेसबुक पर शेयर करने के टिप्स बता रहे हैं।

ऐसे करें Facebook पर अपना Whatsapp स्टेटस शेयर

  • सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करें और स्टेटस पर जाएं।

  • अपना Status अपडेट करें। जैसे ही स्टेटस अपडेट करेंगे वहां साइड में दो शेयरिंग का विकल्प नजर आएगा।

  • शेयरिंग विकल्प पर क्लिक करें और वहां दिए गए Share To Facebook Stories विकल्प पर जाएं।

  • इसके बाद Allow पर टैप कर दें या फिर ओपन करें जिससे आप सीधे फेसबुक पर पहुंच जाएंगे।

  • फिर यहां Share Now का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करते ही आपका स्टेटस फेसबुक स्टोरी पर शेयर हो जाएगा।

  • बता दें कि एक बार स्टेटस फेसबुक पर शेयर करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो केवल फेसबुक शेयर नाउ का विकल्प शो नहीं होगा।

व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर

बता दें कि साल 2020 में व्हाट्सऐप ने अपना मोस्ट अवेटेड पेमेंट फीचर आधिकारिक तौर पर रोलआउट कर दिया है। जिसके बाद अब यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग, मैसेजिंग या वीडिया काॅलिंग के अलावा पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं। यह विकल्प आपको व्हाट्सऐप में चैटबाॅक्स में ही मिल जाएगा। बस इसके लिए आपको अपनी अकाउंट डिटेल सेव करनी होगी। यह फीचर बिल्कुल गूगल पे, फोनपे और पेटीएम ऐप की तरह ही काम करता है और इन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है। व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर से चैटिंग के साथ ही कभी भी कहीं से भी पेमेंट शेयर की जा सकती है।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

IAS ઓફિસર પાસે સેનિટરી પેડ માંગનાર વિદ્યાર્થિનીને મળી એડની ઓફર

બિહારમાં આઈએએસ ઓફિસર હરજોત કૌર પાસે એક જાહેર કાર્યક્રમમાં સેનિટરી પેડ માંગીને ચર્ચામાં આવેલી રિયા કુમારીને હવે એક સેનિટરી પેડ બનાવતી...

સાઉથની વધુ એક ફિલ્મનો બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ, 'પોન્નિયિન સેલ્વન'નુ બે દિવસનુ કલેક્શન 150 કરોડ

સાઉથની વધુ એક ફિલ્મ બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ મચાવી રહી છે. મણિરત્નમની મહત્વાકાંક્ષી તામિલ ફિલ્મ પોન્નિયિન સેલ્વન પાર્ટ 1 થીયેટરોમાં રજૂ થઈ...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page