इस बैंक में ग्रेजुएट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल
- ab2 news
- Dec 24, 2020
- 2 min read

आप बैंक में जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist officers) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही है।
IDBI Bank SO Recruitment 2020: अगर आप बैंक में जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist officers) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 जनवरी, 2021 को या उससे पहले idbibank.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आईडीबीआई बैंक की ओर से निकाली गई भर्ती के तहत कुल 131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 62 मैनेजर (ग्रेड बी), 52 एजीएम (ग्रेड सी), 11 डीजीएम (ग्रेड डी) के लिए और 9 असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए) के लिए हैं। ।
IDBI Bank SO Recruitment 2020: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
डीजीएम ग्रेड डी की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंक में ग्रेजुएट होना चाहिए। एजीएम (ग्रेड सी) की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MCA में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स में पीजी (B.E.B.Tech) होना चाहिए।मैनेजर (ग्रेड बी) की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.E./B.Tech के साथ स्नातक होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
आईडीबीआई की ओर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट idbibank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 दिसंबर 2020 से हो रही है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2020 होगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, ऐसा होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Comments