top of page

टैनिंग और पिग्मेंटेशन की परेशानी को किचन में मौजूद इन 5 चीज़ों से करें दूर


स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टीज़ की वजह से दही और छाछ दोनों ही हैं बेहतर इससे आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी। एक कोटरी में दही या छाछ लें और चेहरा धोकर इसे उंगुलियों या कॉटन की मदद से लगाएं। सूखने पर धो लें।


स्किन लाइटनिंग और ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ की वजह से नींबू है बेहद असरदा, एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच शहद या एक चौथाई चम्मच हल्दी लें। इसमें पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें।


एवॉकाडो में मौजूद विटामिन सी और ओलिक एसिड से दूर करें टैनिंग, एक पका एवाकाडो लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसे अपने चेहरे और प्रॉब्लम एरिया पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।


खीरे के इस्तेमाल से पाएं टैनिंग और पिग्मेंटेशन से राहत, एक खीरे का टुकड़ा लें और इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह खासकर टैनिंग और पिग्मेंटेशन वाले हिस्से पर अच्छी तरह रगड़ें। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।


टैनिंग को दूर करने में बेहद फायदेमंद है पपीता, इसके इस्तेमाल से रंगत भी निखरती है। एक पके पपीते का गूदा लें और इसे मसल कर इसमें एक चम्मच दूध मिलाकर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें।

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page