टीवी रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता कथित रेटिंग घोटाले में गिरफ्तार
- ab2 news
- Dec 25, 2020
- 1 min read

फर्जी टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC)के एक पूर्व सीईओ को पुणे जिले से गिरफ्तार किया, एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. आरोपी पार्थो दासगुप्ता (Partho Dasgupta) कुछ टीवी चैनलों द्वारा टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स (TRP) में कथित धांधली से जुड़े मामले में गिरफ्तार होने वाला पन्द्रहवें व्यक्ति है.
अधिकारी ने कहा, "उन्हें क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने पुणे जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा." इससे पहले सीआईयू ने मामले में बार्क के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) रामिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया था. रेटिंग एजेंसी बार्क द्वारा कुछ चैनलों द्वारा टीआरपी में हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. टीआरपी, सैंपल घरों में दर्शकों के डेटा को रिकॉर्ड करके मापी जाती है, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टीवी चैनलों को विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने में मदद करती है.
यह आरोप लगाया गया था कि इनमें से कुछ घरों में अपनी टीआरपी को बढ़ाने के लिए कुछ चैनलों को ही ट्यून करने के लिए रिश्वत दी जा रही थी.
रिपब्लिक चैनल के CEO विकास खानचंदानी गिरफ्तार
Comentarios