लोन एप धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, चीनी नागरिक सहित चार गिरफ्तार
- ab2 news
- Dec 25, 2020
- 2 min read

साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित जिक्सिया झांग भी चीनी नागरिक है। एक अन्य प्रमुख अभियुक्त उमापति उर्फ अजय के साथ वह फरार है। राजस्थान से भी एक शख्स इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
लोन एप धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को हैदराबाद के एक कॉल सेंटर पर छापेमारी कर एक चीनी नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबराबाद पुलिस ने क्यूबेवो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कॉल सेंटर पर छापेमारी की और चीनी नागरिक यी बाई उर्फ डेनिस, राजस्थान निवासी सत्यपाल ख्यालिया व अनिरुद्ध मल्होत्रा और आंध्र प्रदेश निवासी मुराथोटी रिची हेमंत सेठ को गिरफ्तार कर लिया।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित जिक्सिया झांग भी चीनी नागरिक है। एक अन्य प्रमुख अभियुक्त उमापति उर्फ अजय के साथ वह फरार है। जिक्सिया ने उमापति के साथ मिलकर पिछले साल डिजिपीरगो टेक प्रा. लि. नाम से एक कंपनी शुरू की। उसने एक और कंपनी स्काइलाइन इनोवेशन टेक्नोलॉजी को अपने साथ शामिल कर लिया।
भारत में कई स्थानों पर खोले कॉल सेंटर
आरोपित ने लोन ग्राम, कैश ट्रेन, कैश बस, एएए कैश, सुपर कैश, मिंट कैश, हैप्पी कैश, लोन कार्ड, रीपे वन, मनी बॉक्स, मंकी बॉक्स नाम से तत्काल लोन एप बनाए और उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया। इसके अलावा उसने भारत में कई स्थानों पर कॉल सेंटर भी खोला।
लोन देने के बाद करता था भारी वसूली आरोपित अपने एप के जरिये लोगों को लोन की पेशकश करता था और लोन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद ब्याज, प्रोसेसिंग शुल्क, जीएसटी, डिफॉल्ट चार्ज आदि के रूप में भारी वसूली करता था। डिफॉल्टरों को वह अपने कॉल सेंटरों के जरिये अपशब्द कहता था और धमकाता भी था। इतना ही नहीं अपने उपभोक्ताओं के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को फर्जी कानूनी नोटिस भेजकर वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था।
Comments