top of page

शिकागो में नस्‍लवाद: पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज, कार से अश्‍वेत युवती के बाल खींच बाहर निकालने का आरो


25 वर्षीय युवती ने शिकागो पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि मॉल के पास एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने नागवार हरकत की और कार से बाहर निकालने के लिए युवती के बाल खींचे और इस दौरान वह जख्‍मी हो गईं।

शिकागो पुलिस के खिलाफ एक अश्‍वेत युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि शॉपिंग मॉल एनकाउंटर के दौरान युवती के बाल खींचकर पुलिस ने कार से बाहर निकाला था। 25 वर्षीय मिया राइट (Mia Wright) और उनके परिवार वालों ने अपने अधिकारों के उल्‍लंघन का दावा किया और कहा है कि कार का शीशा टूट के उनके आंखों में लग गया जिसकी वजह से वे एक आंख से देख नहीं पा रही हैं।

अमेरिकी डिस्‍ट्रिक्‍ट कोर्ट में दर्ज मुकदमे के अनुसार, 'हमले के दौरान मिया राइट को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और काफी डर गई थीं क्‍योंकि उनका गर्दन और चेहरा जमीन से टकरा कर जख्‍मी हो गया था।' अश्‍वेत जार्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस पुलिस के हाथों मौत के बाद अशांत शिकागो में यह घटना हुई।


दरअसल, पुलिस हिरासत में एक अश्वेत की मौत के बाद से भड़की हिंसा के कारण वाशिंगटन में व्‍हाइट हाउस को बंद कर दिया गया था। जॉर्ज फ्लॉयर्ड की मौत के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने व्‍हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया था।

 
 
 

Recent Posts

See All
IAS ઓફિસર પાસે સેનિટરી પેડ માંગનાર વિદ્યાર્થિનીને મળી એડની ઓફર

બિહારમાં આઈએએસ ઓફિસર હરજોત કૌર પાસે એક જાહેર કાર્યક્રમમાં સેનિટરી પેડ માંગીને ચર્ચામાં આવેલી રિયા કુમારીને હવે એક સેનિટરી પેડ બનાવતી...

 
 
 
સાઉથની વધુ એક ફિલ્મનો બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ, 'પોન્નિયિન સેલ્વન'નુ બે દિવસનુ કલેક્શન 150 કરોડ

સાઉથની વધુ એક ફિલ્મ બોક્સ ઓફિસ પર તરખાટ મચાવી રહી છે. મણિરત્નમની મહત્વાકાંક્ષી તામિલ ફિલ્મ પોન્નિયિન સેલ્વન પાર્ટ 1 થીયેટરોમાં રજૂ થઈ...

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram

©2020 by કેશુભાઈ પટેલ. Proudly created with Wix.com

bottom of page