Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान और हिना खान को लेकर कही ये
- ab2 news
- Oct 22, 2020
- 2 min read

free advertisment
नई दिल्लीl बिग बॉस 14 से सिद्धार्थ शुक्ला बाहर निकले हैं और उन्होंने हिना खान और गौहर खान को लेकर अपनी बात कही हैl एक ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है, ‘आप लोगों के समर्थन के लिए धन्यवादl मैंने बिग बॉस 14 के सफर को बहुत एंजॉय किया हैl गौहर खान और हिना खान के साथ अपने बांड को लेकर मैं पहले थोड़ा झिझक रहा था लेकिन मैंने घर में उनके साथ अच्छा समय बिताया हैl
इसके पहले घर में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के बीच टास्क को लेकर जोरदार बहस हुई थीl सिद्धार्थ शुक्ला पर टास्क के दौरान नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा थाl इसके चलते उनकी टीम में से एजाज खान और पवित्रा पूनिया डेंजर जोन में आ गए हैl
सिद्धार्थ ने घर से बाहर निकलने पर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया थाl ऐसा कहा जा रहा है कि यह ट्वीट उन्होंने हिना खान और गौहर खान के साथ बिताए वक्त के बारे में बात करते हुए लिखी हैl उन्होंने लिखा है, ‘अपने आपसे ईमानदार रहना महत्वपूर्ण हैl लॉजिकल बने रहना महत्वपूर्ण हैl वफादार बने रहना महत्वपूर्ण हैl अन्यथा आप आईना कैसे देखेंगेl’ गौरतलब है कि टास्क के दौरान घर के तीन सीनियर्स को तीन टीमों को बांटा गया थाl इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हार जाती हैl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के बीच जोरदार लड़ाई होते हुए देखा गया थाl
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता हैl इसके अलावा पिछले सीजन में उनकी घर में खूब लडाइयां देखी गई थीl सिद्धार्थ शुक्ला की शहनाज गिल के साथ दोस्ती काफी पसंद की गई थीl सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस 14 में हिना खान ने अच्छी दोस्ती हुई थींl हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला ने हिना खान को कह दिया था कि वे एक शो में साथ हैl इसलिए बात कर रहे हैं और उनका कोई और इरादा नहीं हैंl इसके बाद दोनों की दोस्ती में खटास आने लगी थींl
Comments