BSNL का पुराने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा
- ab2 news
- Nov 9, 2020
- 1 min read

BSNL की तरफ से 187 रुपये और 1499 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर को ग्रेस पीरियड 1 और ग्रेस पीरियड 2 के चुनिंदा ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। ग्रेस पीरियड कंपनी की तरह से रिचार्ज खत्म होने के बाद दिया जाने वाला वक्त है।
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से अपने पुराने यूजर्स को दोबारा से जोड़ेने के लिए दो प्री-पेड प्लान पेश किये गए हैं। इस दोनों प्लान को "वेलकम फैमिली अगेन" प्रमोशन ऑफर के तहत पेश किया गया है। इस ऑफर में कंपनी 187 रुपये और 1,499 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वारउचर पर 25 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रही है। मतलब ग्राहक इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में 187 रुपये वाले रिचार्ज को 139 रुपये और 1,499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 1,119 रुपये में रिचार्ज कर पाएंगे। BSNL के इस ऑफर के बारे में तमिलनाडु सर्किल की तरफ से जानकारी दी गई है। See more....
Comments