top of page

Encounter in Kashmir: रामबाग श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्ला समेत 2 आतंकी ढ

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 12, 2020
  • 0 min read

श्रीनगर। श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्ला समेत एक अन्य स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस काफी दिनों से सैफुल्ला की तलाश में थी। लश्कर कमांडर का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी जीत है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शव अपने कब्जे में लिए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें गत रविवार शाम को ही सैफुल्ला समेत दो आतंकियों के रामबाग इलाके में छिपे होने की सूचना मिल गई थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। आज तड़के जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। आइजी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने बात नहीं मानी और गोलीबारी जारी रखी। रिहायशी इलाका होने की वजह से सुरक्षाबलों को दोनों आतंकवादियों को मार गिराने में इतना समय लगा। आसपास रहने वाले लोगों को इस दौरान सुरक्षित निकाला गया। जब लोगों की सुरक्षा यकीनी हो गई तो सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए। दोनों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने कई घंटों तक आसपास के मकानों व क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब यह सुनिश्चित हो गया कि आसपास अब कोई तीसरा आतंकी मौजूद नहीं है, तो उन्होंने अभियान की समाप्ति की घोषणा करते हुए इलाके को खाली कर दिया।


नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी: जानकारी हो कि  पाकिस्तानी सेना ने कल रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। इस दौरान पुंछ जिले के देगवार, खड़ी एवं करमाड़ा में भी भारी हथियारों से गोलाबारी की गई है। इसमें भारतीय सेना का लांस नायक और बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ है। वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। उसकी कई सैन्य चौकियां तबाह हो गई हैं। उल्‍लेखनीय है कि नियंत्रण रेखा पर अशांति पैदा करने और आतंकियों की घुसपैठ कराने का मंसूबा पाले पाकिस्तानी सेना मनकोट सेक्टर में आए दिन गोलाबारी कर रही है। सुंदरबनी के मल्ला इलाके में पाकिस्तान की सेना ने दोपहर करीब डेढ़ बजे भारी हथियारों से गोले दागने शुरू कर दिए। दो घंटे से अधिक समय तक गोलाबारी हुई। इसमें सेना का लांस नायक एवं बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। दोनों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, शाम करीब सवा छह बजे पुंछ जिले के खूंटी, करमाडा, कसबा, देगवार, ढोकरी और पुंछ सेक्टर में भी गोले बरसाए जाने लगे। इन क्षेत्रों में पाक सेना ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की क्षमता वाले गोले दागे। इसके लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों का इस्तेमाल भी किया गया। मोर्टार के गोले भी दागे हैं। वहीं, सुंदरबनी सेक्टर क्षेत्र में पाक ने शाम करीब साढ़े सात बजे से फिर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार की पूरी रात गोले बरसाए थे। पाक ने भारतीय क्षेत्र के चक चंगा, गुज्जर चक, कंडियाल गांवों को निशाना बनाया। बता दें कि कल भारतीय जवानों ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में गोलाबारी करने पर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके चार सैनिक ढेर कर दिए थे और पांच चौकियों को तबाह कर दिया था। हालांकि गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हुए थे। शनिवार को मनकोट के रिहायशी इलाकों में गोले गिरने से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए थे।

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page