Fatima Sana Shaikh On Nepotism Meter: फातिमा सना शेख ने नेपोटिज्म मीटर पर फिल्मों को रेट किए जाने पर
- ab2 news
- Oct 28, 2020
- 2 min read
फिल्म ‘दंगल’ से लोकप्रिय हुई फिल्म अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्मों को नेपोटिज्म के पैमाने पर रेटिंग मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा है कि दर्शक फिल्मों में कलाकारों को सराहकर उन्हें बड़ा कलाकार बनाते हैंl एक इंटरव्यू में फातिमा सना शेख कहती है, ‘अगर पिक्चर अच्छी है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसमें कौन है, लोग फिल्म देखेंगेl’ फातिमा के अनुसार बड़े कलाकार तभी बनते हैं, जब दर्शक उन्हें बनाते हैंl अब इस बात को लेकर शिकायत करने का कोई अर्थ नहीं हैl उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई अपनी फिल्म पर बहुत मेहनत करता हैl एक फिल्म, एक अभिनेता ही नहीं बनाता बल्कि उसमें कई लोग जुड़े हुए होते हैंl यह उन लोगों के प्रति अन्याय होगा, जिन लोगों ने किसी फिल्म पर काम किया है और हम उस फिल्म को नहीं देखने का निर्णय लेते हैंl
https://www.instagram.com/p/CGzOuUFD13z/?utm_source=ig_web_copy_link
फातिमा ने आगे कहा, ‘अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता, तो यह ठीक है लेकिन इसका एजेंडा की तरह प्रचार नहीं किया जाना चाहिएl’ उन्होंने यह भी कहा कि दर्शक कलाकार को बड़ा कलाकार बनाते हैंl फातिमा बाल कलाकार के तौर पर फिल्म ‘चाची 420’ में नजर आई थीl इस फिल्म में उन्होंने कमल हासन और तब्बू की बिटिया का रोल निभाया थाl यह फिल्म 1997 में आई थीl अब वह फिल्म ‘लूडो’ में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु ने किया हैl इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका हैl
https://www.instagram.com/p/CGzabrIs-p2/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके अलावा वह फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’ में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में मनोज वाजपेई और दिलजीत दोसांज की भी अहम भूमिका हैl फातिमा सना शेख अपनी फिल्मों के अलावा अपनी फोटो के लिए भी सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैंl उनकी तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैंl
Comments