top of page

Gujarat Assembly ByElection 2020: गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 11, 2020
  • 1 min read

अहमदाबाद, एएनआइ। Gujarat Assembly ByElection 2020: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। गुजरात की सात सीट पर अबदासा से प्रद्युमन सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिश्रा, धारी से जेवी काकड़िया, गधादा से आत्माराम परमार, कर्जन से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल और कप्रादा से जीतूभाई चौधरी भाजपा उम्मीदवार होंगे। गुजरात में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस को महंगाई, बेकारी, भ्रष्‍टाचार के मुद्दे याद आने लगे हैं। प्रदेश में किसान, निजी स्‍कूलों की फीस सबसे अधिक चर्चा में है। कांग्रेस इन्‍हीं मुद्दों पर खास फोकस कर रही है। उधर, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 20 साल को विकास के युग के रूप में प्रचारित कर चुनाव प्रचार को राष्‍ट्रीय मुद्दों की ओर मोड कर मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के प्रयास में है। गुजरात की आठ विधानसभा सीट डांग, मोरबी, वलसाड जिले की कपराडा, वडोदरा की करजण, कच्‍छ की अबडासा, अमरेली की धारी तथा सुरेंद्रनगर जिले की लींबडी सीट के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। गुरुवार से नामांकन शुरू होगा। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठकें हो चुकी हैं तथा हरेक सीट पर तीन-तीन नामों के पैनल तैयार कर आलाकमान को भेजे गए हैं।

कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफा देने के बाद ये सीटें खाली हो गई थी, इसलिए कांग्रेस खुद को इनमें से अधिकांश सीटों पर खुद को जीत की दावेदार मान रही है, लेकिन भाजपा अब इन्‍हीं पूर्व विधायकों को भाजपा के टिकट पर मैदान में लाने की तैयारी में है, ऐसे में मुकाबला रोचक होगा। कांग्रेस इन पूर्व विधायकों के खिलाफ उनके क्षेत्रों में दलबदल करने का प्रचार कर रही है, ताकि मतदाता फिर से इनके पक्ष में मतदान नहीं करें। गुरुवार को कांग्रेस ने एक वर्चुअल रैली का आयोजन किया है, जिसमें महंगाई, बेकारी, भ्रष्‍टाचार तथा किसान, महिला व स्‍कूल फीस जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व सांसद अहमद पटेल व प्रभारी व सांसद राजीव सातव संबोधित करेंगे।

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page