top of page

Live JP Nadda Rally: बिहार में बीजेपी का चुनावी शंखनाद, नड्डा बोले-नरेंद्र मोदी और नीतीश ने बदली राज

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 11, 2020
  • 3 min read

पटना । Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार को शंखनाद हो गया। वर्चुअल (Virtual) के साथ एक्चुअल रैली (actual rally) को संबोधित करने भाजपा अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) मोक्ष नगरी गया के गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान कानून लाकर नरेंद्र मोदी ने भारत के किसान को आजाद कर दिया। अब अन्नदाता को अपनी मेहनत का हिसाब लेने के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए हुए उन्होंने कहा कि 70 साल में उन्होंने (कांग्रेस) केवल जात के आधार पर राजनीति की।

नीतीश ने बदली बिहार की तस्वीर

नड्डा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने शिक्षा के लिए बेहतर कार्य किए। बिहार में एनडीए के राज में 14 मेडिकल कॉलेज खोले गए। हमने पांच साल में छात्रों के लिए अलग बजट बनाए। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए बीजेपी हमेशा आगे रही। नड्डा ने कहा नीतीश सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है। बिहार ने कई आइएस-आइपीएस दिए। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव विकास के लिए होता है।


मोदी ने बदली राजनीकि की संस्कृति

नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने भारत और बिहार की राजनीति की संस्कृति बदल दी है। जाति और मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती थी, लेकिन मोदी ने देश और राजनीति की संस्कृति बदली। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है। आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश जी हाथ में सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं।

जेपी के आदर्शों और मूल्यों पर चलना ही हमारा संकल्पः नड्डा

इसके पहले आज सुबह नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने गए। रेलवे स्टेशन से कदमकुआं स्थित जेपी के आवास पहुंचे, जहां जेपी की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। जेपी को याद किया। नड्डा ने कहा कि उनके बताए आदर्शों और मूल्यों पर चलना ही हमारा संकल्प है। यहां से वे सीधे गया के लिए रवाना हो गए।

छात्र जीवन मे मिला लोकनायक का साथ

गया में रैली के पहले पटना में जेपी जयंती कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा जेपी ने अपने मूल्यों, सिद्धांतों और उकृष्ट विचारों और दर्शन से देश को नई दिशा देने का कार्य किया। ऐसे सर्वोदयी विचारक व मानवतावादी चिंतक की जयंती पर उन्हेंं कोटि-कोटि नमन। यह मेरा सौभाग्य है कि छात्र जीवन में ऐसे विराट व्यक्तित्व का सानिध्य मुझे प्राप्त हुआ। जेपी आंदोलन से निकले हुए अनेक राजनेताओं ने भारतीय राजनीति का नेतृत्व कर देश को एक नई दिशा दी। जेपी के बताए मूल्यों और दिशा-निर्देशों पर आगे बढ़कर बेहतर समाज की रचना करना हमारा संकल्प है।

आपातकाल में संपूर्ण क्रांति का शंखनाद एक नए युग का सूत्रपात

मैं भाग्यशाली हूं कि जेपी जयंती पर मुझे पटना में उनके घर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नड्डा ने कहा कि भारत के काले अध्याय आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके संपूर्ण क्रांति के आह्वान ने एक नए युग का सूत्रपात किया था। तख्त गिर रहे थे, ताज उछल रहे थे लेकिन जेपी लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनका समस्त जीवन संघर्ष व साधना से परिपूर्ण रहा।


राजग के लिए अपने वोटों को सहेजने की चुनौती

बता दें कि जदयू के खिलाफ लोजपा की खुली अदावत के बाद राजग के लिए अपने वोटों को सहेज रखने की चुनौती है। इसकी महती जिम्मेदारी भाजपा की है। मतदाताओं में सकारात्मक संदेश के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं, लेकिन पूरी तैयारी है कि हर चरण में नरेंद्र-नीतीश दो-तीन संयुक्त जनसभा को अवश्य संबोधित करें। इससे राजग के कोर वोट बैंक से उस भ्रम के दूर होने की संभावना है, जो लोजपा द्वारा पैदा किया गया है। उल्लेखनीय है कि लोजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और पारंपरिक मतदाताओं से जदयू के विरुद्ध मतदान की अपील की है। इस अपील से आगे बढ़ते हुए वह भाजपा के बागियों को लगातार अपना सिंबल दे रही।

コメント


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page