top of page

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस हुई ठप, ATM कर रहा है काम

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 13, 2020
  • 0 min read

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रभावित हुई है। बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। SBI ने कहा कि कनेक्टिविटी इश्यू के कारण कोर बैंकिंग सिस्टम में देरी हो रही है। एटीएम और पीओएस को छोड़कर सभी चैनल प्रभावित हुए हैं। हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वे धीरज रखें। सामान्य सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। एसबीआई देश में संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। 30 जून 2020 तक बैंक के पास कुल 34 लाख करोड़ रुपए की डिपॉजिट थी। चालू एवं बचत खाता (कासा) अनुपात 45 फीसद से ज्यादा है। इसकी उधारी 24 लाख करोड़ रुपए के करीब है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page