टाटा-एसआईए की जॉइंट वेंचर एयरलाइन विस्तारा ने मंगलवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित एयर बबल समझौते के तहत 5 नवंबर से बांग्लादेश से भारत के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। विस्तारा की घोषणा स्पाइसजेट के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया है कि वह 5 नवंबर से भारत के ढाका और बंदरगाह शहर चटगांव के लिए हवाई बबल पैक्ट के तहत द्विपक्षीय यातायात अधिकारों का इस्तेमाल करेगी।
एयरलाइन ने कहा कि विस्तारा 5 नवंबर से दिल्ली और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच विशेष, नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच गठित ‘ट्रांसपोर्ट बबल’ के हिस्से के रूप में एयरलाइन के एयरबस ए320 ओनो विमान का उपयोग करते हुए, दोनों शहरों के बीच गुरुवार और रविवार को सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
COVID-19 महामारी के बीच कुछ प्रतिबंधों के साथ दो देशों के बीच एयर बबल समझौता एयरलाइनों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने में मदद करता है। विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग ने कहा, ‘हमें अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का लगातार विस्तार करने और मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने में खुशी हो रही है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई यात्रा की महत्वपूर्ण मांग है और उड़ानों के फिर से शुरू होने से दोनों देशों के व्यापारियों, व्यापारिक समुदायों और अन्य नियमित यात्रियों को सुविधा होगी।’ विस्तारा ने कहा कि उसकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से सभी चैनलों पर बुकिंग को खोला जा रहा है। उधर, स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह कोलकाता और चटगांव के बीच सप्ताह में चार बार नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं संचालित करेगी, इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई को ढाका से जोड़ा जाएगा।
Comments