top of page

आपकी ये 5 आदतें कर सकती हैं आपके बॉयफ्रेंड को परेशान, जानें कैसे रखें पार्टनर को खुश

Writer: ab2 newsab2 news

यदि आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर और आपकी बॉन्डिंग अच्‍छी रहे और रिश्‍ता मजबूत रहे। तो इसके लिए आपको उन चीजों को करने से बचना चाहिए। किसी रिश्‍ते को बनाने के बाद उसे अच्‍छी तरह निभाना बेहद जरूरी होता है। तभी कोई भी रिश्‍ता मजबूत, अच्‍छा और सच्‍चा बना रहता है। रिश्‍तों में लापरवाही और ध्‍यान न दे पाना, अक्‍सर रिश्‍तों में कमजोरी लाता है। इसलिए आपको उन गलतियों को करने से बचना चाहिए, जो आपके रिश्‍ते को कमजोर बना सकती हैं। आइए इस लेख में हम आपको उन आदतों से बचने की सलाह दे रहे हैं, जो आपके पार्टनर को परेशान कर सकती हैं।


लगातार फोन और मैसेज करके परेशान करना यदि आप अपने प्रेमी को बार-बार कॉल या मैसेल करके परेशान करते हैं, तो यह आपके प्रेमी को नाराज कर सकता है। आपके ऐसे करने से आपके बीच लड़ाईयां बढ़ सकती हैं। क्‍योंकि हर किसी को अपने पर्सनल स्‍पेस की जरूरत होती है, इसलिए आप रोजाना दिन भर बात करने की आदत न बनाएं। यह चीजें आपको कुछ दिन अच्‍छी लगेंगी, लेकिन कुछ समय बाद यही चीजें आपको परेशान कर सकती हैं।


पास्‍ट के बारे में सवाल करने की आदत हमेशा अपने वर्तमान और आने वाले भविष्‍य के बारे में बात करें, तो बेहतर होगा। पास्‍ट के बीते पन्‍नों को खोलने की कोशिश करना या सवाल करना आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है। इसलिए आप अपने प्रेमी के अतीत के बारे में जितना जानते हैं, उतने में संतुष्‍ट रहें और उन चीजों को भुलाने की कोशिश करें।



बात-बात पर ताना न मारें अक्‍सर कुछ प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को बात-बात पर ताना मारने की आदत रखते हैं। लकिन आप हमेशा ताना मारने की इस आदत से बचने की कोशिश करें। हो सकता है कि आपके पार्टनर ने आपकी कोई इच्‍छा पूरी न की हो, लेकिन आप उसे ताना मार कर इस बात का बार-बार एहसास न कराएं।


हमेशा पैसे की बात करना प्‍यार अपनी जगह है और पैसा अपनी जगह। लेकिन अगर आप हर बात पर पैसे की बात ले आते हैं, तो आपके बीच चीजें बिगड़ सकती हैं। हालांकि पैसा जरूरी है, लेकिन आपके पार्टनर से ज्‍यादा जरूरी नहीं।


पारिवारिक चर्चाओं को कम करें आप अपने बॉयफ्रेंड से उनके परिवार के बारे में ज्यादा बातचीत न करें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कई बार हो सकता है कि कुछ चीजें आपको अच्छा महसूस कराएं, जबकि वहीं कुछ चीजों से आपको बुरा भी लग सकता है। इसलिए शिकायत या नाराजगी का मौका न मिले, इसलिए आप पहले ही इन चीजों से बचने की कोशिश करें। आप कोशिश करें कि आप पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करें और साथ में समय बिताएं। इस प्रकार आप इन रिलेशनशिप टिप्‍स और बातों का ध्‍यान रखकर अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाएं और अपने पार्टनर को खुश रखें।


कैसे रखें अपने पार्टनर को खुश?

  • अपने पार्टनर को स्‍पेशल फील कराएं।

  • पार्टनर की समस्‍या को समझें और उनका साथ दें।

  • उनके साथ खुशनुमा पल बिताएं और ऐसे पलो को शेयर करें।

  • कभी-कभी उनकी तारीफ करें।

Comentarios


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page