DU 3rd Cut off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University, DU) कल यानी 24 अक्टूबर को कि तीसरी कटऑफ लिस्ट (DU 3rd Cut off List 2020) जारी कर दी जाएगी। यूनिवर्सिटी कल यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एक पूरी कंपाइल लिस्ट जारी करेगी। ऐसे में कल जारी होने वाली लिस्ट से स्टूडेंट्स को बहुत उम्मीदें हैं कि उन्हें डीयू के टॉप कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। हालांकि अब यह तो कल ही पता चल पाएगा कि तीसरी मेरिट कितनी नीचे गई है। इसका स्टूडेंट्स को कितना फायदा मिल पाएगा।
advertise only 100/-
DU 3rd Cut off List 2020: इन कॉलेजों में कोर्सज और सीटों की यह है स्थिति
मिरांडा हाउस- पॉलीटिकल साइंस, कुल अप्रूवड एडमिशन 787, सेकेंड कुल सीटें- 1100
श्री वेंकटेश्वर- बीकॉम प्रोगाम, पॉलीटिकल साइंस, कुल अप्रूवड एडमिशन- 1300, कुल सीटें- 12000
रामानुजन कॉलेज- बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम प्रोगाम, साइकोलॉजी- कुल अप्रूवड एडमिशन 1000, कुल सीटें 1100
वहीं मीडिया रिपोर्ट में मिरांडा हाउस (Miranda House) के प्रिंसिपल विजयलाक्ष्मी नंदा ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस और बीए प्रोगाम जैसे टॉप कोर्सेज में कॉलेज ने पहले ही उपलब्ध 1100 सीटों के मुकाबले 787 प्रवेशों को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हमारे पास अंग्रेजी और बीए के अन्य प्रोग्रामों पाठ्यक्रमों में बहुत कम सीटें बची हैं। हालांकि कुछ कोर्सेज में स्टूडेंट्स एग्जिट भी कर सकते हैं। वहीं इस बारे में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के प्राचार्य, वेंकट कुमार ने पहले ही कहा है कि कॉलेज में पहले ही सीटें फुल हो गई हैं। वहीं रामजस कॉलेज ने भी यही जानकारी दी है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 62,172 छात्रों ने 2 कट ऑफ के तहत आवेदन किया है। वहीं इनमें 7546 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 15,698 छात्रों के शुल्क जमा कर दिया है।
Comments