top of page

नगर निगम चुनाव:जयपुर नगर निगम हैरिटेज में 10 और ग्रेटर में 15 जगहों पर कल से होगा नामांकन

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 14, 2020
  • 2 min read

जयपुर नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसमें जयपुर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला जयपुर ग्रेटर और दूसरा जयपुर हैरिजेट। जयपुर ग्रेटर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 15 स्थान बनाए है। वहीं, हैरिटेज के लिए 10 स्थान हैं। इसके साथ ही निर्वाचन कराने के लिए सोमवार को रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं, बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, नामांकन की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है। नामांकन पत्र सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।

जयपुर हैरिटेज नगर निगम

वार्ड संख्यानामांकन स्थान1 से 10नगर निगम जोन कार्यालय हवामहल, गणगौरी बाजार11 से 20कमरा नंबर 20, कलेक्ट्रेट जयपुर21 से 30महारानी स्कूल, बनीपार्क31 से 40कमरा नंबर 48, कलेक्ट्रेट41 से 50नगर निगम नवगठित सिविल लाइंस जोन कार्यालय, कावंटिया सर्किल51 से 60एसीईओ जिला परिषद कार्यालय कमरा नंबर 361 से 70महारानी स्कूल, बनीपार्क71 से 80नगर निगम नवगठित किशनपोल जोन कार्यालय, घाटगेट81 से 90कमरा नंबर 26 कलेक्ट्रेट91 से 100नगर निगम नवगठित आदर्श नगर जोन कार्यालय, जवाहर नगर सेक्टर 4, माहेश्वरी स्कूल के पास

जयपुर ग्रेटर नगर निगम

वार्ड संख्यानामांकन स्थान1 से 10रीको कार्यालय, सीकर रोड, रोड नंबर 5, वीकेआई11 से 20राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीकर रोड नंबर 5, प्लांट नंबर 370, वीकेआई, मुरलीपुरा21 से 30नगर निगम कार्यालय विद्याधर नगर जोन शास्त्री नगर31 से 40पंचायत समिति कार्यालय झोटवाड़ा41 से 50पंचायत समिति कार्यालय झोटवाड़ा51 से 60उपायुक्त नगर निगम जेडीए, पृथ्वीराज नगर (उत्तर-पश्चिम) चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर61 से 70कमला देवी बुधिया राजकीय विद्यालय टैगोर नगर, अजमेर रोड71 से 80उपखंड कार्यालय सांगानेर रामसिंहपुरा81 से 90तहसील कार्यालय सांगानेर91 से 100राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र सांगानेर101 से 110नगर निगम कार्यालय जोन मानसरोवर111 से 120कमरा नंबर 46, कलेक्ट्रेट जयपुर121 से 130पंचायत समिति कार्यालय सांगानेर131 से 140जिला परिषद, जिला प्रमुख चैंबर141 से 150मालवीय नगर जोन कार्यालय, विधानसभा के पास विधानसभा रोड लालकोठी

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page