top of page

पन्ना से निकला 7.2 कैरेट का हीरा, मजदूर की चमकी किस्मत; कीमत है 15 से 20 लाख रुपये

  • Writer: ab2 news
    ab2 news
  • Oct 30, 2020
  • 2 min read

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने फिर एक गरीब मजदूर की किस्मत चमका दी। बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह यादव को पटी उथली खदान क्षेत्र में खोदाई के दौरान जेम क्वालिटी वाला 7.2 कैरेट वजन का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपये है। हीरा मिलने के बाद बलवीर के घर उल्लास का माहौल है। बलवीर ने कलेक्ट्रेट में हीरा जमा कर दिया है। पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग स्थित बिलखुरा गांव निवासी बलवीर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण चलता है। लॉकडाउन और फिर कोरोना संक्रमण के कारण वह और अधिक परेशान था। इन्हीं तमाम परेशानियों के बीच एक माह पूर्व उसने 200 रुपये में पट्टा लेकर हीरा खदान में खोदाई का काम शुरु किया। एक माह तक बलवीर और उसके तीन छोटे भाइयों ने अथक श्रम किया। अंतत: गत दिवस मेहनत सफल रही और प्रतिफल बेशकीमती हीरे के रूप में मिला। हीरा कार्यालय के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरे का वजन 7.2 कैरेट है और यह उज्ज्वल किस्म का है।

एक सप्ताह पहले भी मिला था हीरा

इस हीरे की नीलामी से बलबीर को अच्छा-खासा पैसा मिलेगा। दरअसल नियम है कि नीलामी में हीरा बिकने पर साढ़े बारह फीसद रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर शेष राशि हीरा मालिक को दी जाती है। एक सप्ताह पहले भी बलबीर को 92 सेंट का हीरा इसी खदान से मिला था।

खदान बेचने ही वाला था कि हीरा मिल गया

जब खदान में कई दिन खोदाई के बाद भी कुछ नहीं मिला और आर्थिक स्थिति खराब होती गई, तो बलबीर के मन में खदान बेचने का खयाल आया। उसके परिवार को लगने लगा था कि हीरा हमारे भाग्य में नहीं है, किंतु कुछ शुभचिंतकों ने सलाह दी कि अपनी किस्मत को इस तरह मत ठुकराओ और खोदाई करते रहो। बलबीर और परिवार ने फिर खोदाई शुरू की और कुछ ही दिन में दो हीरे मिल गए।

Comments


Post: Blog2_Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter

©2020 by Ab2. Proudly created with Wix.com

bottom of page