top of page
  • Writer's pictureab2 news

बिहार की जनता से सोनू सूद की खास अपील, उंगली नहीं दिमाग से डाले वोट

पटना। बिहार में पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने बिहार की जनता से मतदान की अपील की है। दूसरी तरफ, इस चुनाव में जुबानी जंग भी अपने चरम पर है। एक तरफ जहां तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है, तो दूसरी तरफ चिराग पासवान भी नीतीश पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मुंगेर की घटना पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की तुलना जनरल डायर से की है।

हार चुनाव पर सोनू सूद की खास अपील : सोनू सूद ने बिहार चुनाव पर जनता से अपील करते हुए लिखा, ‘जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उंगली से नहीं, दिमाग से लगाना

जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उँगली से नहीं दिमाग़ से लगाना 🙏#biharelections — sonu sood (@SonuSood) October 28, 2020

मुंगेर पर चिराग का नीतीश से सवाल : मुंगेर की घटना पर तेजस्वी यादव के बाद अब चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा, ‘मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिसने जालियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे यकीन है कि सीएम इसघटना के लिए जिम्मेदार हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।’

मुंगेर घटना पर तेजस्वी का हमला : आरजेडी के नेता तेजस्वा यादव ने मुंगेर में हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए है। लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस अचानक से लोगों को पीटने क्यों लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है। हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

चिराग पासवान को बताया तेजस्वी की बी टीम : चिराग पासवान पर जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि यह साबित हो गया है कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव की बी टीम है, अब हमें कुछ और कहने की जरूरत नहीं है? तेजस्वी की मदद के लिए यह पूरा खेल खेला जा रहा है। चिराग पासवान ‘रील’ के साथ-साथ अपने वास्तविक जीवन में भी असफल रहे हैं।

0 views0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page